•   Sunday, 06 Apr, 2025
On the holy festival of Chitrakoot Dussehra devotees took blessings and Bhandaras offerings at Phool

चित्रकूट दशहरे के पावन पर्व पर फूलमती माता मंदिर मैं भक्तों ने लिया आशीर्वाद व भंडारे का प्रसाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दशहरे के पावन पर्व पर फूलमती माता मंदिर मैं भक्तों    ने लिया आशीर्वाद व भंडारे का प्रसाद


चित्रकूट. नयागांव फूलमती माता के दरबार में आज भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली लोगों ने आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 9 दिनों से लगातार चल रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंदिर के प्रधान पुजारी श्री 108 सुरेश दास जी महाराज नागा बाबा ने कहा माता के आशीर्वाद से 9 दिनों तक कन्या भोज व भंडारा चल रहा है आज दशहरे में यहां भक्तों की अपार श्रद्धा है जो माता के दर्शन को आते हैं मान्यता है कि 9 दिनों तक जो भक्त मां के दरबार में  दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण करता है मां उस की सभी मनोकामना पूर्ण करती है l
  माता फूलमती के दर्शन करने आए l श्री शालिग्राम धर्मार्थ आश्रम के महंत श्री 108 योगेंद्र दास जी महाराज ने आज विजयदशमी में भक्तों उसे बताया विजयदशमी का पर्व मां शक्ति स्वरूपा भगवती अपराजिता की कृपा से दस इंद्रियों पर विजय का पर्व है l. असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है भोग पर योग की विजय का पर्व है माता फूलमती सभी भक्तों का कल्याण करें भगवान कामतानाथ का आशीर्वाद सब पर बना रहे ऐसा आशीर्वाद महाराज जी ने भक्तों को दिया l

उत्तर प्रदेश चित्रकूट से विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)