•   Sunday, 06 Apr, 2025
On the occasion of Chitrakoot International Plastic Carry Bag Free Day Green Heroes were honored at

चित्रकूट अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस के अवसर पर रेस अभियान के तहत नगर पालिका टाउन हॉल कर्वी सभागार में ग्रीन हीरोज  सम्मान किया गया 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस के अवसर पर रेस अभियान के तहत नगर पालिका टाउन हॉल कर्वी सभागार में ग्रीन हीरोज  सम्मान किया गया 

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेस अभियान के तहत चित्रकूट को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में व चित्रकूट को साफ स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरण कार्य में जुटे करीब दो दर्जन समाजसेवियों व नगरपालिका कर्मचारियों को नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया  स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण में चित्रकूट जनपद के स्वच्छता प्रहरियो को टाउन हाल कर्वी में समारोह के साथ सम्मानित किया गया।
     इन सभी ने चित्रकूट को पॉलिथीन मुक्त रखने परिक्रमा पथ को स्वच्छ रखने तथा जनपद में स्वच्छता वातावरण बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई।
      नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सभी का सम्मान तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। अतिथि तथा स्वच्छता प्रहरी के रूप में उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि पॉलिथीन रक्तबीज की भांति विस्तारित होता जा रहा है, धरती बंजर होती  जा रही है पर्यावरण के भीषण संकट खड़े हो रहे हैं । पालीथीन रोकने सबको आगे आना होगा इसके लिए घर से कपड़े का झोला लेकर बाजार जाने की आदत डालना होगा। पत्तो कुल्हड़ के उपयोग बढ़ने से छोटे छोटे गृह उद्योग खड़े होंगे लोगों को कम मिलेगा। कागज व कपड़े के झोले का उपयोग पुराने जमाने जैसे बढ़ें ।हम सब संकल्प करें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगें।
    नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपस्थित सभी स्वच्छता प्रहरियों नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों के निरंतर प्रयास से चित्रकूट स्वच्छता में प्रथम ग्रेड में है, इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई देते हूए कहा कि आगे भी हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। स्वच्छता के साथ पर्यावरण के लिए अधिकाधिक पौधे हम सब मिलकर लगाएं  आप सबका सहयोग मिले तो चित्रकूट को हरित चित्रकूट बनायेंगे। सभी एक एक वृक्ष गोद लें और रक्षा का संकल्प भी करें।
सम्मानित होने वालों में  चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के कला शिक्षक लालमन प्रजापत कामदगिरि स्वच्छता समिति के संरक्षक एवं गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ राम नारायण त्रिपाठी के अलावा समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी महामंत्री शंकर प्रसाद यादव राजेंद्र त्रिपाठी कृष्णा शुक्ला राजेश सोनी कमलेश कुमार विनोद केसरवानी तथा सभासद अनुज निगम प्रेमलाल बाल्मिक व नगरपालिका के सफाई नायक जानकी कुशवाहा शारदा तिवारी राजेंद्र राम आशरफ खान आदि शामिल रहे   इस मौके पर शिक्षक लालमन के नेतृत्व में छात्र आर्यन सिंह पटेल अमरीश कुमार शिवम कुमार द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसको सभी ने सराहा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सफाई व खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला द्वारा किया गया अंत में जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन शिवा कुमार ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों व सम्मानित होने वाले ग्रीन हीरोज का आभार जताया
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)