On the occasion of Prayagraj International Yoga Day Yoga Day was celebrated on 21st June at Central Reserve Police Force F95 Battalion Kareli Prayagraj Camp Campus under the direction of Commandant Anil Kumar Brask
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एफ 95 बटालियन करेली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
प्रयागराज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एफ 95 बटालियन करेली प्रयागराज कैंप परिसर में योग दिवस कमांडेंट अनिल कुमार ब्रक्ष के निर्देशन में किया मनाया गया
कंपनी कमांडर शिव मोहन दीक्षित ने योग दिवस के अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा की की योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है योग करने से शरीर की काफी बीमारियां भी दूर रहती है इसीलिए सभी लोगो को सुबह उठ कर योग करना चाहिए
उन्होंने कहा की भारत सरकार द्वारा लोगो को जो योग दिया गया है जो सनातन धर्म का मूल मंत्र है योग एक ऐसी सुलभ एक प्राकृतिक पदत्ती है जिससे स्वास्थ्य मन शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किए जा सकते है
उन्होंने सभी कर्मिको को योग के लाभ बताने के साथ साथ उनसे नियमित तौर पर अपने परिवार के साथ योग करने की अपील की
योग दिवस पर 50 जवानों ने भाग लिया
इस अवसर पर निरीक्षक जीडी राम नरेश तिवारी अमित कुमार प्रमोद परिहार
उपनिरीक्षक जीडी वेद प्रकाश विंदू माधव दास सरस्वती प्रशाद तिवारी वा सहायक उपनिरीक्षक रंजय सिंह स्वपन दास हब जीडी संजय कुमार राय ब्रिजानंद प्रशाद सिजीदी धर्मेंद्र प्रताप सिंह राकेश कुमार दीपक कुमार रोशन सोनू कुमार सिंह उन्नी वी सलमान अंसारी समेत लोग उपस्थित रहे