सारनाथ में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित धम्मेक स्तूप स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सैकडो रहे उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के साथ भारत पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग का सन्युक्त आयोजन
सारनाथ में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित धम्मेक स्तूप स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सैकडो रहे उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के साथ भारत पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग का सन्युक्त आयोजन
सारनाथ, वाराणसी । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सारनाथ के धम्मेक स्तूप स्थित पार्क में भारतीय प्राचीय योग एवं योगा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय, सारनाथ के साथ भारत पर्यटन और पुरातत्व विभाग के सन्युक्त आयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आयोजक संस्था के साथ आसपास के सैकडो लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में शारिरीक योग-आसन के साथ मानसिक शांति और मनोबल की वृद्धि के लिए राजयोग का भी अभ्यास कराया गया । शारिरीक सु-स्वास्थ्य के लिए जहाँ योगाचार्य हरीश्चंद्र ने अनेक योगासन कराया वहीं ब्रह्माकुमारी तापोशी दीदी ने कमेण्ट्री के माध्यम से मानसिक योग के तहत राजयोग का सरल और प्रभावकारी अभ्यास कराते हुए गहन शांति की अनुभूति कराई ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी ने अपने राजयोग का महत्व बताते हुए सन्यमित और संतुलित जीवन के लिए राजयोग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरणाएं दी । क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बी के दिपेंद्र ने सभी का आभार जताया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग राजयोग का प्रैक्टिकल अभ्यास कर अभिभूत हुए । उक्त अवसर पर सामाजिक और राजनितिक व्यकित्व भैयालाल पाल ने राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी का पुष्प माला प्रदान कर स्वागत किया । कार्यक्रम में सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् प्रकाश कुमार, कंजवेशन असिस्टेण्ट जे. राजू, भारत पर्यटन के पी आई ओ अनिल कुमार के साथ शाखा प्रमुख ब्र.कु. राधिका, ब्र.कु. सौम्या, खुशी, ब्र.कु. विपिन, ब्र.कु. राजू, संदीप, गंगाधर, सूरज, प्रदीप आदि ने आयोजन में महती भूमिका निभाई ।
साथ ही भारत सरकार के आयुष विभाग के विशेष निमंत्रण पर ब्रह्माकुमारीज़ वाराणसी के विभिन्न केंद्रों से करीब 300 भाई-बहनों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ।
उक्त अवसर पर विशेष रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर में योग दिवस कार्यक्र्म का आयोजन हुआ । वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. मोहन के सन्योजन में वाराणसी के विभिन्न सेवाकेंद्रो की प्रभारी बहनें बी के मोहिनी, बी के चंदा, बी के वंदना, बी के सरोज, बी के अंजली, बी के गीता, बी के दुर्गा, साधना, वंदना के साथ ब्र.कु. ओ एन उपाध्याय, ब्र.कु. दिनेश, ब्र.कु. सम्पत, विपिन, राजेश आदि भाईयों ने सैयों की संख्या में ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिभाग कर योग अभ्यास किया ।
संस्था द्वारा योग के क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय पहल के लिए आयोजक संस्था द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहनों का आभार जताया ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी