इलहाबाद कोतवाली करैली में बकरीद व श्रवण मास के पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
इलहाबाद कोतवाली करैली में बकरीद व श्रवण मास के पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
त्यौहार में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रयागराज आगामी पर्व बकरीद व श्रवण मास को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मंगलवार 20 जून को पीस कमेटी व प्रशासन के मध्य कोतवाली करैली परिसर मे सांय 5 बजे बैठक प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव व क्राइम इंस्पेक्टर केशव वर्मा के नेतृत्व में आहूत की गई। बैठक का संचालन सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम (चाँद मियां) के द्वारा किया गया। बैठक कोतवाली करेली में आयोजित की गई थी इसलिए बैठक में कोतवाली करैली सीमाओं में आने वाले चौकियों के समस्त उप निरीक्षक की मौजूदगी में आगामी पर्व बकरीद व श्रावण मास के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को लेकर अपील की गई। पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज चांद मियां ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा ईद - उल - अज़हा जिसका मतलब क़ुरबानी की ईद) इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।
पीस कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में कोतवाली करैली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा आप सभी लोग अपने अपने माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद - उल - अज़हा व श्रवण मास का पर्व लोग शांति पूर्वक मनाएं, यदि अराजक तत्वों की ओर से इन पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश कोई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में किसी की ओर से अराजकता फैलाने की संभावना नजर आए तो आप लोग इस कोतवाली करैली के सरकारी सीयूजी नंबर 9454402832 पर तत्काल सूचना दें, जिससे की समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा सके। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कदापि न करें। कोतवाली करैली के समस्त पुलिसकर्मी की तरफ से इस बैठक में आए हुए शहर के समस्त जिम्मेदार व गणमान्य व्यक्ति के साथ साथ क्षेत्र के तमाम पार्षद, मीडिया बंधु, शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था और पर्व त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करवाने में प्रसाशन को सहयोग करने वाली समस्त संस्थाएं, सामाजिक/धार्मिक संस्थाएं धर्मगुरु व व्यापार मंडल मय पदाधिकारीगण उपरोक्त बैठक में अपने अमूल्य विचार विमर्श आदान प्रदान कर बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व पार्षद नफीस अनवर, नटवरलाल, मोहम्मद साजिद, पार्षद पति सलामत उल्ला, पार्षद फ़ज़ल ख़ान, पार्षद अब्दुल समद, पार्षद पति ऋषि कुमार निषाद शीलू पूर्व पार्षद , पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा, श्याम पाल, कयामुद्दीन, सैदपुर प्रधान सरदारी पाल, करेदा प्रधान फूलचंद दिवाकर, पप्पू केशरवानी, प्रधान जलालपुर संदीप निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद