बलिया मीडिया के सवाल पर झल्लाई मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम योगी सरकार के कार्यकाल को बताया आठ साल


बलिया मीडिया के सवाल पर झल्लाई मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम योगी सरकार के कार्यकाल को बताया आठ साल
एंकर - ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया पीडब्ल्यूडी डॉक बंगले पर आई यूपी सरकार के ग्राम्य विकास एवं ग्राम्य विकास अभियंत्रण राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मीडिया के सवाल पर झल्लाई । जी हां सवाल सिर्फ इतना था कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की खस्ता हालत है के सवाल पर झल्लाई मंत्री ने कहा कि 70 साल का हिसाब हम ही से लेंगे हमारी सरकार को 8 साल हुए है और 8 साल के विकास कार्यो की गिनती गिनाई। लेकिन सड़क के खस्ता हाल पर कोई जवाब नही दिया बल्कि सवाल से ये जरूर कहा कि बलिया को जितनी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। मंत्री जी को ये भी नही पता की प्रदेश सरकार का 5 साल प्लस हुआ लेकिन मंत्री जी केंद्र सरकार को प्रदेश सरकार का कार्यकाल बताती नजर आयी।ये योगी सरकार की मंत्री हैं जिनको खुद नही पता कि योगी आदित्यनाथ की पांच साल और लगभग चार महीने ही बीते हैं लेकिन मंत्री का जवाब तो हैरान कर देगा।आइये सुनाते हैं मंत्री की जुबानी------
बाइट- विजय लक्ष्मी गौतम राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवम ग्रामीण विकास अभियंत्रण उत्तर प्रदेश सरकार।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश

उत्तर प्रदेश बलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

श्री भवानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय पुनर्जी जहानगंज आजमगढ़ में दो दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया जायेगा आशुतोष पाठक विज्ञान मेला संजोजक

बलिया पुलिस का वीडियो हुआ वायरल चोरी की बुलेट पर तिरंगा यात्रा करते नजर आए एसएचओ
