चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में चलाय जा रहे मां मंदाकिनी स्वच्छता महाअभियान के तीसरे दिन भी सिंचाई विभाग और नगर पालिका के सहयोग से साफ सफाई का काम किया गया


चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में चलाय जा रहे मां मंदाकिनी स्वच्छता महाअभियान के तीसरे दिन भी सिंचाई विभाग और नगर पालिका के सहयोग से साफ सफाई का काम किया गया
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी महासचिव शंकर यादव कमलेश कुमार राजेश सोनी विनोद केसरवानी प्रिंस ज्ञानेंद्र पांडे और नगरपालिका के सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला नावों में सवार होकर राजा घाट इंटेकवेल के आसपास विधिवत साफ सफाई का काम किया . समिति के महासचिव शंकर यादव ने बताया कि यहां पर लगभग पांच ट्राली कचरा निकाला गया ..हमारी मां मंदाकिनी कूड़ा कचरा से पटी है इतनी भयानक गंदगी है कि मां सफाई के लिए नगर वासियों को पुकार रही है यह हमारी जीवनदायिनी है हम सभी का कर्तव्य है कि इसकी पवित्रता स्वच्छता में हम लोग भागीदारी करें ,साफ सफाई में हाथ बढ़ाएं ,यह कार्य सिर्फ सरकारी मशीनरी से संभव नहीं है इसमें हर एक नगरवासी को आगे आना चाहिए ,जब जनभागीदारी हो जाएगी तो वह दिन दूर नहीं जब मंदाकिनी निर्मल हो जाएगी सिर्फ धरना प्रदर्शन बयानबाजी करने से मंदाकिनी कभी साफ नहीं होगी बल्कि इसमें स्वयं सफाई के लिए कूदना होगा. समिति के महासचिव शंकर यादव ने बताया कि समाजसेवी रामबाबू गुप्ता और विनोद केसरवानी प्रिंस द्वारा इस सफाई अभियान में 6-6 मजदूर दिए गए हैं ,,जिनके अथक प्रयास से सफाई का काम चलाया जा रहा है, सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सहायक अभियंता गुरु प्रसाद की ओर से 6 नाव दी गई हैं नगर पालिका की ओर से 12 मजदूर दिए गए हैं, इसी तरह जनभागीदारी से ही यह स्वच्छता का महा विहान अनवरत चलता रहेगा जिलाधिकारी महोदय ने नगर वासियों से अपील की है कि मां मंदाकिनी में कूड़ा कचरा बिल्कुल ना डालें हवन सामग्री नदी में प्रवाहित ना करें इसकी स्वच्छता का ध्यान देना हम सबका दायित्व है मंदाकिनी को बचाना है सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए निरंतर प्रयास करना है.l.
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
