•   Wednesday, 16 Apr, 2025
One Nafar accused arrested by Chetganj Police illegal ganja recovered

चेतगंज पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार अवैध गाँजा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चेतगंज पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार अवैध गाँजा बरामद 

पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक 03.02.2024 को जरिये मुखबिर खास सूचना पर एक व्यक्ति नाम इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी सदर बाजार बाबा बहादुर सैय्यद के मजार थाना-कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को उसके कब्जे से 2.5 किग्रा0 अवैध गाँजा बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय 08.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 17/2024 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 17/2024 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण- इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी सदर बाजार बाबा बहादुर सैय्यद के मजार थाना-कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः- दिनांक 03.02.2024 समय 08.50 बजे, स्थान आनन्द सिनेमा हाल तेलियाबाग के पास थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

आपराधिक इतिहासः-

क्र०सं०

मु० अ०सं०

धारा

थाना

जनपद

1. 17/24

8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम

चेतगंज

2.

वाराणसी

38/22

379,411 भादवि

चेतगंज

वाराणसी

विवरण बरामदगी - 2.500 किग्रा0 अवैध गाँजा बरामद।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 पवन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी तेलियाबाग, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

2 . का0 प्रदीप कुमार, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

3. का0 चन्दन कुमार, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

4. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 अभ्युदय सिंह, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 एजाज हुसैन, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)