•   Sunday, 06 Apr, 2025
One accused arrested with twenty liters of illegal country liquor in Varanasi

वाराणसी बीस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बीस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


वाराणसी:- पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत  राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर

अभियुक्त बेने दिक एक्का पुत्र आलबेर एक्का निवासी ग्राम कितनडाड़ टोली थाना जाड़ी जिला गुमला झारखण्ड उम्र 55 वर्ष को परसुपुर के पास से 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0158/2022

धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संदीप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मातलदेई, उ0नि0प्र0 पवन कुमार यादव का0 प्रकाश चन्द यादव पी0आर0डी0 प्रकाश केदार नाथ।

रिपोर्ट- जय चंद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)