•   Saturday, 05 Apr, 2025
One accused was arrested with one kilo one hundred twenty five grams of illegal ganja by Varanasi Po

वाराणसी थाना पुलिस चेतगंज द्वारा द्वारा एक किलो एक सौ पचीस ग्राम अवैध गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना पुलिस चेतगंज द्वारा द्वारा एक किलो एक सौ पचीस ग्राम अवैध गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण ने एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1.125 किलोग्राम अवैध गाजा सहित सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी में स्थित बर्फखाना बाले बाड़ा थाना चेतगज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष को बेनबाबा मन्दिर के पास आज दिनांक 01.05.2024 को 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस में पंजीकृत किया गया।

घटना का विवरण:- दि० 01/05/2024 को थाना चेतगंज पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बेनिया तिराहे के आगे स्थित हमदर्द दवाखाना के पास वाली गली ने बेनीबाबा मन्दिर के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लेकर गांजा बेच रहा है मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेजगंज पुलिस अभियुक्त सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी में स्थित बर्फखाना बाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष को 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया।

विवरण पूछताछः- पकड़े गये व्यक्ति से से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं ऐसे ही गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ एवं अपना शौक पूरा करता हूँ।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-

1- सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी में स्थित बर्फखाना बाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष।

बरामदगी का विवरण 1.125 किलोग्राग अवैध गांजा

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान हमदर्द दवाखाना बेनबाबा गन्दिर के थाना चेतगंज कमिङ्गरेट वाराणसी दिनांक 01.05.2024 को।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1- प्र०नि० आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमि० वाराणसी 2- उ0नि0 मो० सुफियान खां प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी

3- प्र०उ०नि० रवि सिंह थाना चेतगंज कमि० वाराणसी

4- का० इमरान अली थाना चेतगंज कमि० वाराणसी 5- का० ब्रजेश कुमार थाना घेतगंज कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)