•   Tuesday, 08 Apr, 2025
One person died in a road accident in Varanasi police station Lanka area Ramna Narottampur

वाराणसी थाना लंका क्षेत्र रमना नरोत्तमपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी 20.01.2024 को जरिए दूरभाष सूचना मिली की नरोत्तमपुर में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक लंका ,प्रभारी चौकी रामना व  अन्य पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली की गौरीशंकर उम्र लगभग 59वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुन्नू निवासी नरोत्तमपुर जो ग्राम टिकरी से ढोलक बजाकर अपने घर जा रहे थे समय लगभग 7:30 से लेकर 8:30 बजे के बीच में तेज गति व खतरनाक तरीके से चलाते हुए एक ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा हुआ था उनके पीछे से धक्का मार दिया जिससे श्री गौरी शंकर का सर कुचल गया व शरीर के अन्य भागों पर काफी छोटे आई जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके से लेकर फरार हो गया पता करने पर जानकारी मिली कि यह ट्रैक्टर अमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह ग्राम टिकरी का है मृतक के पुत्र श्री मनीष उम्र 27 वर्ष के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 24/24 धारा 279/304a पंजीकृत किया गया । पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा ट्रैक्टर चालक व ड्राइवर की तलाश की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई मृतक गौरी शंकर के चार पुत्र और एक पुत्री जिसमें से एक शादीशुदा है बाकी की शादी होना शेष है

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)