•   Monday, 25 Nov, 2024
Overwhelmed by Rajasthani culture and hospitality NRIs from Seva UK stopped at Chittorgarh on the se

राजस्थानी संस्कृति और स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए सेवा यूके के अप्रवासी भारतीय आटो रिक्शा रन यात्रा का सातवें दिन चित्तोड़गढ़ में रहा पड़ाव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राजस्थानी संस्कृति और स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए सेवा यूके के अप्रवासी भारतीय आटो रिक्शा रन यात्रा का सातवें दिन चित्तोड़गढ़ में रहा पड़ाव

चित्रकूट/ सेवा इंटरनेशनल यूके एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा अप्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित 'आटो रिक्शा रन' यात्रा सातवें दिन राजस्थान के पुष्कर से चलकर भीलवाड़ा जिले में नंदिनी होटल में पहुंची। यहां भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी जी , रविंद्र जाजू प्रांतीय अधिकारी  कुटुम कुटुंब प्रबोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त, लक्ष्मी नारायण डाड पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा भीलवाड़ा, राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार भीलवाड़ा, कैलाश जीनगर जिला उपाध्यक्ष भाजपा, ओम कसारा वरिष्ठ पत्रकार, श्री गोपाल आचार्य वरिष्ठ रंग कर्मी आदि लोगों ने सभी अप्रवासी भारतीयों का जोरदार स्वागत किया। 

इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी भरत जीवन बड़कुल ने यह यात्रा किस उद्देश्य से निकली है इसके बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि 'आटो रिक्शा रन' के माध्यम से उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों की खेती बाड़ी और फसलों की भिन्नता को नजदीकी से देखा। वो रेगिस्तान में पानी बचाने के पारम्परिक तौर तरीके से भी रूबरू हुए और एक जिज्ञासु की तरह पूरी जानकारी ली। वे राजस्थान में मिले स्वागत सत्कार से बहुत अभिभूत थे। 

वे कहने लगे, जब कोई भारत आता है तो वो एक सैलानी की भांति आता है, मगर जब उसे भारत की संस्कृति और विविधता में एकता को समझने का मौका मिलता है तो उसे एक परिवार का हिस्सा होने की अनुभूति होती है। 

राजस्थान के भीलवाड़ा में दोपहर उपरांत यात्रा चित्तोड़गढ़ पहुंची, वहाँ चित्तोड़ किला और लाइट एंड शो का आनंद लिया। सोमवार को चित्तोड़गढ़ में रात्रि पड़ाव के बाद आटो यात्रा सुबह उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)