•   Monday, 25 Nov, 2024
Patna Senior BJP leader and Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi made many big revelations about Lal

पटना बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू और आरजेडी एमएलसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सुशील कुमार मोदी बोले- बिहार में लालू का इस 'खेल' से पुराना रिश्ता, राज्य सरकार से की बड़ी मांग

पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू और आरजेडी एमएलसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता है. बालू माफिया से लालू प्रसाद यादव के काफी घनिष्ठ रिश्ते हैं. बालू माफिया द्वारा एक दिन में राबड़ी देवी के नाम से आठ फ्लैट खरीदे गए हैं.

इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी के मंत्री रामानंद यादव पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रामानंद पर रंगदारी, अवैध हथियार रखना,पुलिस से हथियार छीनना, आर्म्स एक्ट, हथियार छुपाकर रखना और चोरी का सामान रखने का मामला दर्ज है. सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार से बड़ी मांग करते हुए कहा आरजेडी के कोटे से खनन विभाग का मंत्रालय छीन कर कांग्रेस या जेडीयू के मंत्री को दिया जाए. खनन विभाग आरजेडी के पास रहने से उसका फायदा उठाया जा रहा है.

सुभाष यादव का लालू से नजदीकी रिश्ता रामानंद यादव के प्रोफेसर होने के पद को लेकर भी सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया. कहा कि रामानंद यादव ने एमएससी की और प्रोफेसर कैसे बन गए? बालू कॉन्ट्रैक्टर सुभाष यादव को लेकर भी सवाल उठाया. कहा कि सुभाष यादव का लालू प्रसाद यादव से काफी नजदीकी रिश्ता है. सुभाष यादव ने राबड़ी देवी के लिए तीन फ्लैट एक दिन में खरीदा था.
सुभाष यादव का लालू से नजदीकी रिश्ता
रामानंद यादव के प्रोफेसर होने के पद को लेकर भी सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया. कहा कि रामानंद यादव ने एमएससी की और प्रोफेसर कैसे बन गए? बालू कॉन्ट्रैक्टर सुभाष यादव को लेकर भी सवाल उठाया. कहा कि सुभाष यादव का लालू प्रसाद यादव से काफी नजदीकी रिश्ता है. सुभाष यादव ने राबड़ी देवी के लिए तीन फ्लैट एक दिन में खरीदा था.
सुशील मोदी ने कहा कि सुभाष यादव की तीन कंपनियां हैं. प्रोडक्शन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड. सुभाष यादव ने चतरा से आरजेडी के लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा है. सुभाष यादव को 2017 में 237 करोड़ रुपये का बालू खनन का पट्टा मिला हुआ था.
लालू यादव से दूसरे बालू माफिया और पूर्व विधायक अरुण यादव से संबंध को लेकर भी खुलासा किया. कहा कि अरुण यादव की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन ने पांच फ्लैट राबड़ी देवी के नाम से खरीदा. अरुण यादव और सुभाष यादव एक ही दिन पांच फ्लैट और तीन फ्लैट राबड़ी देवी के नाम से खरीदे. पटना में एक ही दिन चार करोड़ 28 लाख रुपये के आठ फ्लैट राबड़ी देवी के नाम से क्यों खरीदे गए? रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. जेडीयू से कहा वह हमारी चिंता नहीं करें जो हम सवाल उठा रहे हैं उसका जवाब दें. जेडीयू को हमसे सहानुभूति दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.

रिपोर्ट- विनोद कुमार श्रीवास्तव.. पटना
Comment As:

Comment (0)