•   Sunday, 06 Apr, 2025
Peace Committee meeting held with religious leaders and dignitaries in Mahashivratri festival Ramesh

महाशिवरात्रि त्यौहार रामेश्वरम मंदिर परिसर में धर्मगुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार व लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत रामेश्वरम मंदिर परिसर में धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक

                आज दिनांक 07.03.2024 मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन  द्वारा थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत रामेश्वरम मंदिर परिसर में आगामी महाशिवरात्रि व लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, पत्रकार बन्धु के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धु से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाटसअप, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24*7 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है । अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें । अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
इस दौरान आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन अजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, वैद्यनाथ सिंह. थानाध्यक्ष जंसा व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । 
   
 सोशल मीडिया सेल
          पुलिस उपायुक्त,
गोमती-जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)