•   Sunday, 06 Apr, 2025
People of Chandauli village attacked the police injured police personnel are being treated in Ghazip

चन्दौली गांव के लोगो ने किया पुलिस पर हमला घायल पुलिस कर्मियों का गाजीपुर मे हो रहा उपचार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली गांव के लोगो ने किया पुलिस पर हमला घायल पुलिस कर्मियों का गाजीपुर मे हो रहा उपचार

चंदौली जिले के  कंदवा थाना अंतर्गत कोदई गांव में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट की गई। जिसकी सूचना पर थाना कंदवा पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कंदवा पर भी हमला किया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0- 104/22 धारा - 147/149/307/457/504/506/427 भादवि में 08 नामजद व 10 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा प्रभारी निरीक्षक कंदवा की तहरीर पर मु0अ0सं-105/22 धारा-147/148/149/332/333/353/504/ 506/427/342/307/395/397 भादवि एवं 7 सीएलए Act. में 15 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें से कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही। मौके पर पूर्णतः शांति व्यवस्था स्थापित है एवं पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल तैनात है।*

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)