चन्दौली गांव के लोगो ने किया पुलिस पर हमला घायल पुलिस कर्मियों का गाजीपुर मे हो रहा उपचार


चन्दौली गांव के लोगो ने किया पुलिस पर हमला घायल पुलिस कर्मियों का गाजीपुर मे हो रहा उपचार
चंदौली जिले के कंदवा थाना अंतर्गत कोदई गांव में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट की गई। जिसकी सूचना पर थाना कंदवा पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कंदवा पर भी हमला किया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0- 104/22 धारा - 147/149/307/457/504/506/427 भादवि में 08 नामजद व 10 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा प्रभारी निरीक्षक कंदवा की तहरीर पर मु0अ0सं-105/22 धारा-147/148/149/332/333/353/504/ 506/427/342/307/395/397 भादवि एवं 7 सीएलए Act. में 15 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें से कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही। मौके पर पूर्णतः शांति व्यवस्था स्थापित है एवं पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल तैनात है।*
रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
