•   Sunday, 06 Apr, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited the Kashi Vishwanath Temple co

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर में स्थित सभागार में की गई गोष्ठी दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर में स्थित सभागार में की गई गोष्ठी दिये गये आवश्यक दिशानिर्देश

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर स्थित सभागार में गोष्ठी की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एसा चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा श्रीमती ममता रानी चौधरी, एसडीएम शंभू शरण, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये

गये-

1. मंदिर ड्यूटी पर आने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मों की ड्यूटी से पूर्व 03 दिन की ट्रेनिंग आयोजित की जाये ताकि उनको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महत्व, काशी के महत्वपूर्ण स्थल, घाट आदि की जानकारी हो सके, ताकि श्रद्धालुओं की किसी जिज्ञासा को पूर्ण कर सके।

उक्त 03 दिवस की ट्रेनिग के दौरान पुलिस कर्मियों को व्यवहार कुशलता (Soft Skills Training) की भी ट्रेनिंग दी जाये। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराना ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का मुख्य उद्देश्य है, वह बात सभी पुलिस कर्मियों को अच्छे से बताई जाये।

2. गर्भ गृह में एक पुरुष व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी पुजारी के भेष में लगाई जाये जो आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के रूप की तरफ दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं को इशारा करेंगे, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना भगवान के दर्शन के न जाने पाये यही पुलिस कर्मी (पुजारी के कपड़ों में) गर्भ गृह में भीड़ नियंत्रण करेंगे सहयोग में एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी वर्दी में भी रहेंगे।

3. कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाईल पर सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहे व अपना आचरण उच्च कोटि का रखे, वर्दी दुरूस्त हो एवं आईकार्ड अवश्य

लगाये।

4. वीवीआईपी के आगमन पर प्रायः पुलिस कर्मी सामान्य श्रद्धालुओं को धक्का मारकर हटाते हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस कर्मी "No Touch Policy" का पालन करेंगे, किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर Touch नहीं करेंगे। गर्भ गृह में भी वथासम्भव महिला पुलिस कर्मी अधिक समय लेने वाले श्रद्धालुओं को हटायेंगी व अन्य

जगह भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का प्रयोग होगा।

5. सभी पुलिस कर्मियों का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रहे। 6. काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा हेतु लगी हुई समस्त सुरक्षा एजेंसीथों के साथ

समन्वय बनाकर रखें।

7. काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल के पास सभी अधिकारियों व थानों के नं) अपने मोबाईल में फीड कर लें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर स्वयं अधिकारीगण से सम्पर्क कर सकें।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)