बैटरी चोरी में जेल भेजने की धमकी देकर रुपये लेने का पुलिस पर लगा आरोप सोशल मीडिया में मामला वायरल होने पर आरोप लगाने वाला आटो चालक मुकरा


बैटरी चोरी में जेल भेजने की धमकी देकर रुपये लेने का पुलिस पर लगा आरोप
-सोशल मीडिया में मामला वायरल होने पर आरोप लगाने वाला आटो चालक मुकरा
रामनगरःपुलिस पर आए दिन अवैध वसूली का आरोप लगता रहता है।एक आटो चालक ने रामनगर पुलिस पर बैटरी चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर 23500 रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है।मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब मिडियाकर्मी रतनपुर,पड़ाव आरोप लगाने वाले के घर पहुंचे तो वह रुपये देने की बात को इंकार कर केवल पूछताछ कर छोड़ने की बात करने लगा।सूत्रों की माने तो रतनपुर पड़ाव निवासी ऑटो चालक मंगलवार की सुबह पड़ाव चौराहे से यात्री बैठाकर रामनगर चौराहा पहुंचा।सभी यात्रियों के उतरने के बाद उसमें बैठा एक युवक एक बोरे में ट्रक का कुछ सामान होने की बात कहकर आटो चालक से दुर्गा मंदिर के समीप खराब ट्रक के पास छोड़ने की बात कहीं गई।सूत्रों ने बताया कि ऑटो चालक जैसे ही उक्त युवक को दुर्गा मंदिर के समीप बोरे के साथ नीचे उतार कर किराया लेकर जाने लगा तभी पुलिस की गाड़ी आ गई।यह देख युवक बोरा छोड़कर भाग निकला।पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो उसमें कुछ बैटरी बरामद हुई।इस पर पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को रोक कर पूछताछ शुरू की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उक्त बैटरी को चोरी की बताते हुए भागे हुए युवक का साथी बताते हुए ऑटो चालक को थाने ले जाने की बात करने लगे।ऑटो चालक के बार-बार सफाई देने के बाद भी पुलिस आटो चालक को निर्दोष मानने को राजी नहीं हुए।अंत में खुद को बचाने के लिए ऑटो चालक ने अपने पिता को फोन कर पूरी जानकारी दी। मौके पहुंचे ऑटो चालक के पिता ने पुलिसकर्मियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मी तैयार नहीं हुए।अंत में रुपये का खेल शुरू हुआ।मामला50 हजार से शुरू होकर 23500 रुपये में खत्म हुआ।रुपये मिलने के बाद ऑटो चालक को ऑटो सहित पुलिसकर्मियों द्वारा छोड़े जाने की बात सामने आई है।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
