•   Saturday, 05 Apr, 2025
Police arrested a woman for Ghazipur murder

गाजीपुर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार 

 

गाजीपुर:- जनपद की पुलिस ने गत दिन जमीन के मामले को लेकर एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में एक हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार किया। घटना दिन सदर कोतवाली थाना अंतर्गत नखास इलाके का है जहां गत 17 अप्रैल को कृष्णा वर्मा नामक युवक का शव मिला था युवक के शव पर गंभीर चोटों के निशान थे कृष्णा 15 अप्रैल से लापता था परिजनों ने युवक की हत्या की आशंक जताते हुए केस दर्ज कराया था मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक कृष्णा वर्मा ने पहले शहर के किला कोर्ट क्षेत्र में रहने वाले बबलू पटवा से मकान खरीद के पूरे पैसे देने और रजिस्ट्री बात भी बबलू पटवा ने कृष्णा को मकान पर कब्जा नहीं दिया था जिसके चलते दोनों के बीच विवाद चल रहा था इसी बीच 15 अप्रैल को बबलू पट वाले विंध्याचल दर्शन करने के बहाने बुलाया और अपने घर में उसे शराब पिलाई जिसके बाद बबलू और उसकी पत्नी रीता ने कृष्णा के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी दोनों आरोपियों ने मृतक के बाइक और शव को घर में ही छिपा दिया मौका देकर 1 दिन बाद 16 अप्रैल की रात मृतक के शव को दोनों ने एक सुनसान गली में फेंक दिया फिलहाल पुलिस ने महिला रीता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति बबलू फरार है

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी
Comment As:

Comment (0)