फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
✍️रिपोर्ट- शबनम बानो
हलिया थाना क्षेत्र के मवई कलां चौराहे से शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी सुइया कलां गांव निवासी जयनारायण उर्फ गोली को मवई कलां चौराहे से धर दबोचा।आरोपी कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दिसंबर माह में जमीन का लालच देकर कई महीने से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को मवई कलां चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- शबनम बानो. अदलहाट संवाददाता मिर्जापुर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
