•   Sunday, 06 Apr, 2025
Police arrested the money withdrawn from the account by making a fake UPI ID by taking fingerprint o

चित्रकूट सिम पोर्ट के बहाने फिंगरप्रिंट ले कर फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर खाते से निकाले रुपए पुलिस ने किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सिम पोर्ट के बहाने फिंगरप्रिंट ले कर फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर खाते से निकाले रुपए पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रकूट.. सिम पोर्ट करने के नाम पर एक व्यक्ति के फिंगरप्रिंट ले लिए और आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर ₹1 लाख 11 हजार रुपए निकाल लिए l
एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया ललितपुर निवासी युवक के पास से पुलिस ने ₹1 लाख 5 हजार रुपए दो स्केनर डिवाइस और बैंक पासबुक बरामद की है l
सीओ सिटी हर्ष पांडे ने बताया कि पहाड़ी निवासी राज किशोर कुशवाहा पुत्र साधु प्रसाद ने बीते दिनों कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके खाते से किसी ने ₹1 लाख 11 हजार रुपए निकाल लिए l पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर साइबर सेल और कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने मामले की छानबीन की तो राजाराम सिंह पुत्र अनुरथ सिंह निवासी गिदवहां थाना मड़ावरा ललितपुर का नाम सामने आया
पुलिस टीम ने 5 नवंबर को आरोपी राजाराम को एक लाख 5000 रुपए एक मोबाइल फोन दो फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस वह बैंक पासबुक के साथ गिरफ्तार कर लिया l साइबर एसओजी टीम मे एम पी त्रिपाठी के नेतृत्व में आरक्षी लव कुश. हिमांग द्विवेदी और सर्वेश यादव शामिल थे l कोतवाली कर भी टीम में उपनिरीक्षक रामाधार सिंह की अगुवाई में मुख्य आरक्षी फरीदुद्दीन. शिवम राजपूत वह रीना चौधरी शामिल थी l

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)