•   Monday, 07 Apr, 2025
Police attached on the orders of Varanasi Court

वाराणसी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया कुर्की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया कुर्की

वाराणसी:-न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अंजन नारायण सिंह पुत्र एसएन सिंह के भुल्लनपुर लखनपुर(बच्चा बाबू की कोठी)जी टी रोड मार्ग पर स्थित इनके भवन की कुर्की करायी गयी। कुर्की के दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह व मड़ौली चौकी इंचार्ज शिवानन्द सिसौदिया मय पुलिस बल मौजूद रहे।


मामला लेन देन का 2014 से हरिद्वार के एक व्यापारी का था जिसमे भोला नाथ सिंह ने 2014 में हरिद्वार के सत्र न्यायालय में 156/3 में वाद दाखिल किया था मामले को स्वतः संज्ञान में लेकर मामले को वाराणसी स्थानांतरित कर 82 की कार्यवाही हरिद्वार पुलिस भी वाराणसी आई थी तो न्यायालय ने वाराणसी कमिश्नर व वाराणसी न्यायालय को 83 की कुर्की के आदेश जारी किया गया।


   इसी क्रम में आज मंडुआडीह थानाध्यक्ष व मोढ़ेला चौकी इंचार्ज शिवाकांत सिसोदिया, उप निरीक्षक पंकज पाठक,उप निरीक्षक देवराज सिंह के साथ ही वादी पक्ष के सामने ही दोपहर 3 बजे से कुर्की की कार्यवाही शुरू की गई जो रात्रि समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)