•   Thursday, 28 Nov, 2024
Police filed a case in the Excise Act against the youth who reached the police station in the disput

बाराबंकी पति पत्नी के विवाद में थाने पहुचे युवक पर पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट में मुकदमा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बाराबंकी पति पत्नी के विवाद में थाने पहुचे युवक पर पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट में मुकदमा

विवाद के बाद डायल 112 पुलिस युवक को ले गयी थी कोतवाली रामसनेहीघाट

*पीड़ित युवक ने पुलिस के इस कारनामे की मुख्यमंत्री सहित एसपी से की शिकायत*

रामसनेहीघाट बाराबंकी। रामसनेहीघाट पुलिस ने युवक पर फर्जी कच्ची शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर अपना गुडवर्क दिखा डाला, जबकि पत्नी से विवाद में डायल 112 पुलिस थाने पकड़ कर ले गई थी पुलिस, पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है।
फर्जी मुकदमा लिखने के मामले में रामसनेहीघाट पुलिस का कारनामा सामने आया है। यहां 24 तारीख को रामसनेहीघाट क्षेत्र की 112 नंबर पुलिस वजीउद्दीन पुर गांव से एक युवक विनोद कुमार को पत्नी से विवाद में रामसनेहीघाट थाने लाई थी। पुलिस ने पत्नी से सुलह होने के बाद युवक को छोड़ दिया।था लेकिन युवक ने बताया कि 25 तारीख की सुबह उसे पता चला कि पुलिस ने उसपर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़े जाने का मुकदमा दर्ज कर दिया है। युवक।को इसकी जानकारी होते ही वह काफी परेशान हो गया। पीड़ित युवक ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही एसडीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
 

*सुलह समझौता कराने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा बाद में मुकदमा लिख दिखाया गुडवर्क*

पूरा मामला रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के वजीउद्दीन पुर गांव का है। यहां के रहने वाले विनोद कुमार का आरोप है कि गत 24 तारीख को उसके और उसके पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर छोटा सा विवाद हो गया था। जिसके बाद परिवार वालों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया और पत्नी से मारने पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसे कोतवाली भिजवा दिया। कोतवाली पुलिस ने उसे पत्नी को आधार कार्ड के साथ हैं बुलाए जाने के बाद छोड़ने की बात कही है। युवक के मुताबिक उसकी पत्नी कोतवाली पहुंची जिसके बाद पुलिस ने सुलह- समझौता करवा कर उसे घर भेज दिया।

*निअपराध युवक को पुलिस ने बना डाला अपराधी,फर्जी मुकदमा लिखने वाले पुलिस पर कार्यवाई की मांग*

रामसनेहीघाट। पीड़ित युवक ने  पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे अगली सुबह जानकारी हुई कि पुलिस ने उसे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़े जाने का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस बात से युवक काफी परेशान हो गया। युवक ने बताया है कि कच्ची शराब के साथ फर्जी मुकदमा लिखे जाने की खबर से उसकी समाज में काफी बेइज्जती हुई है। वह दिमाग की तौर पर काफी परेशान है। युवके ने कहा कि वह इसकी शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद पुलिस अधिक्षकव  उपजिलाधिकारी से की है। युवक ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि जिले के आला अधिकारी फर्जी मुकदमा लिखने वाले इन पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करते हैं।

रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी
Comment As:

Comment (0)