पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई पीड़ित ने पुलीस महानिरीक्षक से न्याय की लगाई गुहार


चोरों ने चुराया नगद राशि और घर के सामग्री के साथ आभूषण पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई AIMIM मगध प्रभारी पहुंचे पुलीस महानिरीक्षक से मांगे न्याय की गुहार
मगध की धरती जहानाबाद से निकलकर सामने एक बड़ी खबर आ रही है AIMIM के मगध प्रभारी मकबूल खान के यहां भीषण चोरी का मामला सामने आया है उक्त बातें AIMIM के मगध प्रभारी ने पुलीस महानिरीक्षक कार्यालय के समक्ष रखे जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने घर की सामग्री के साथ नगद और आभूषण भी चोरी करने में सफल रहे बताया की घटना दिनाँक 10/1 /2024 की है मेरे गांव धनगावा थाना नगर जहानाबाद की है इस संदर्भ में जहानाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक नामजद आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही किया गया उल्टा मुझ पर ही आरोपी के आरोपी के पत्नी के द्वारा साजिश रचकर मुकदमा दर्ज कराया गया
वही इस मामले में AIMIM के औरंगावाद संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार सह जिला यूवा अध्यक्ष शहंसाह खान ने मगध प्रभारी मक्कबुल खान से जानकारी से सारी घटना के बारे में जानकारी ली और तीन सदस्यीय टीम के साथ पुलीस महानिरीक्षक से मुलाकात की
पुलीस महानिरीक्षक ने उनलोगो को घटना के बारे जानकारी लेते ही आरोपी को हिरासत में लेने का आश्वासन दिया

एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान 24 के चालान 6 किए सीज

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
