•   Sunday, 13 Apr, 2025
Police shy away from impartial investigation victim appeals to Inspector General of Police for justi

पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई पीड़ित ने पुलीस महानिरीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चोरों ने चुराया नगद राशि और घर के सामग्री के साथ आभूषण पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई AIMIM मगध प्रभारी पहुंचे पुलीस महानिरीक्षक से मांगे न्याय की गुहार 

मगध की धरती जहानाबाद से निकलकर सामने एक बड़ी खबर आ रही है AIMIM के मगध प्रभारी मकबूल खान के यहां भीषण चोरी का मामला सामने आया है उक्त बातें AIMIM के मगध प्रभारी ने  पुलीस महानिरीक्षक कार्यालय के समक्ष रखे जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने घर की सामग्री के साथ नगद और आभूषण भी चोरी करने में सफल रहे बताया  की घटना दिनाँक 10/1 /2024 की है मेरे गांव धनगावा थाना नगर जहानाबाद की है इस संदर्भ में जहानाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक नामजद आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही किया गया उल्टा मुझ पर ही आरोपी  के आरोपी के पत्नी के द्वारा साजिश रचकर मुकदमा दर्ज कराया गया
  वही इस मामले में AIMIM के औरंगावाद संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार सह जिला यूवा अध्यक्ष शहंसाह खान ने मगध प्रभारी मक्कबुल खान से जानकारी  से सारी घटना के बारे में जानकारी ली और तीन सदस्यीय टीम के साथ पुलीस महानिरीक्षक से मुलाकात की   
पुलीस महानिरीक्षक ने उनलोगो को घटना के बारे जानकारी लेते ही आरोपी को हिरासत में लेने का आश्वासन दिया

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)