•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Police station Ramnagar Commissionerate Varanasi police arrested the accused Ramashankar Sonkar son

थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अभियुक्त रामाशंकर सोनकर पुत्र सोनकर गिरफ्तार कर एक किग्रा गांजा छ सौ ग्राम बरामद किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अभियुक्त रामाशंकर सोनकर पुत्र  सोनकर गिरफ्तार कर एक किग्रा गांजा छ सौ ग्राम बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 17/01/2024 को उ0नि0 घनश्याम मिश्र, का० संदीप गुप्ता, का० पुष्करराज व का० पिन्टू कुमार के देखभाल क्षेत्र में पंचवटी तिराहे के पास मोजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति 52 बीघा दुर्गा मंदिर पोखरा की ओर से हाथ में झोला लिए हुए अवैध गांजा लेकर पैदल आ रहा है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल के सहयोग से मौके पर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रामाशंकर सोनकर पुत्र स्व० हजारी सोनकर निवासी लखमीपुर मुसहरान बस्ती थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया। अभियुक्त रामाशंकर सोनकर को कारण गिरफ्तारी बताकर समय 06.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0003/2024 धारा 8 / 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- दिनांक 17.01.2024 समय 06.45, दुर्गा मंदिर पोखरे के पास थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियुक्त का विवरण- रामाशंकर सोनकर पुत्र स्व० हजारी सोनकर निवासी लखमीपुर मुसहरा बस्ती थाना मुगलसराय

जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त के कब्जे से 1.600 किलो ग्राम गांजा बरामद होना

आपराधिक इतिहास का विवरण

1- मु0अ0सं0-0165/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

2- मु0अ0सं0-0277/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. का0 संदीप गुप्ता थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 पुष्करराज थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. का0 पिन्टू कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)