बलिया मिक्सिंग प्लान्ट से फैलरहा प्रदूषण शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
बलिया मिक्सिंग प्लान्ट से फैलरहा प्रदूषण, शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।
एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के बसंतपुर गांव में घनी आबादी के बीच लगा यह असफ़ॉल्ट -ड्रम मिक्सिंग प्लान्ट से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक सड़क बनने के लिए मिक्सिंग की जाती है और उससे निकलने वाला ज़हरीला धुंवा से लगभग गांव के पांच सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा हैं। वही ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया हैं कि मिक्सिंग प्लान्ट से सैकड़ो ट्रक मिक्सर किया जाता हैं जिससे निकले वाला जहरीला धुंआ से लगभग गांव के पांच सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं यह प्लान्ट गांव से काफी ड्यूटी पर होना चाहिए लेकिन ऐसा नही हैं यह प्लान्ट गांव के बीचोबीच होने से लोगो को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।इतना ही नही बल्कि इससे निकलने वाला गर्दा से लोगो मे कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं।
बाइट- शिवकुमार सिंह बसंतपुर बलिया।