बंजारी जंगल में मृत पाए गए तेंदुआ का करवाया गया पोस्टमार्टम


बंजारी जंगल में मृत पाए गए तेंदुआ का करवाया गया पोस्टमार्टम
रिपोर्ट-मिर्ज़ापुर शबनम बानो
चुनार:- मीरजापुर ड्रम़डगंज वनरेंज के बंजारी कलां पश्चिमी वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर एक में मृत पाए गए नर तेंदुआ का क्षेत्र के सुखड़ा पौधशाला पर मौके पर पहुंचे एसडीओ शेख मुअज्जम ने पशुचिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम करवाया। रविवार सुबह जंगल की ओर गए चरवाहे जंगल में दुर्गंध आने पर पास गए तो देखा तेंदुआ मृत पड़ा। चरवाहों ने गांव में आकर तेंदुए के मृत होने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ के मृत पाए जाने की सूचना वनविभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर उपप्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर शेख मुअज्जम वनविभाग की टीम के साथ बंजारी कलां जंगल पहुंचे और पहाड़ पर मृत मिले तेंदुआ को लेकर सुखड़ा पौधशाला पहुंचे। वनविभाग की सूचना पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राधे मोहन टीम के साथ सुखड़ा पौधशाला पहुंचे और मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया।उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा॰ राधेमोहन ने बताया कि तेंदुआ करीब चार पांच दिन पहले मृत हुआ था बिसरा को बरेली स्थित आइवीआर लैब भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुआ के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम ने बताया कि ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र के कैमूर पहाड़ पर मृत अवस्था में पाए गए नर तेंदुआ का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लैब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट- शबनम बानो. अदलहाट संवाददाता मिर्जापुर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
