चित्रकूट जनपद में चंद महीनों में ही फटने लगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक रोड पहाड़ी वाया अरछा बरेठी सुरसेन मोड


चित्रकूट जनपद में चंद महीनों में ही फटने लगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक रोड पहाड़ी वाया अरछा बरेठी सुरसेन मोड
आज से लगभग 6 माह पूर्व बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कि उत्तर प्रदेश में सबसे हाईटेक रोड अभी से खराब होने लगी
19 किलोमीटर की रोड पर लगभग सरकार ने 22 करोड रुपए का बजट दिया था पहाड़ी से लेकर सुरसेन मोड़ तक में लगभग 300 सौ जगहों पर क्रेक हुई रोड इस रोड पर पूर्ण रूप से मानक विहीन कार्य किया गया है जिसके कारण कई जगह रोड पर दरारें आ गई तो चंद दिनों में ही उसके ऊपर से केमिकल और रेता वाली बालू डाली गई उसके ऊपर डामर डाली गई कई ग्रामीणों ने इस रोड की जांच के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी किंतु आज तक विभाग से कोई भी अधिकारी जांच के लिए नहीं आया इस रोड का बहुत बड़ा प्रचार प्रसार किया गया ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाकर बहुत जल्द रोड तैयार कर पैसा निकाल लिया गया किंतु अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस रोड का एक तरफ से निर्माण होता रहा और एक तरफ से रोड फटती रही तो भविष्य में क्या चल पाएगी यह रोड़
दूसरा बिंदु 19 किलोमीटर की रोड में लगभग बने हैं 22 ब्रेकर ग्रामीणों का कहना है कि यह ब्रेकर इतने ज्यादा बड़े हैं कि कोई व्यक्ति छोटी चर पहिया लेकर जाता है तो उसकी गाड़ी ब्रेकर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाती है कई बार मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित हो जाते हैं बड़े बड़े ब्रेकरो के पास ना तो कोई पट्टी हाईलाइट की गई है और ना ही किसी भी प्रकार के रेडियम का प्रयोग किया गया है इस रोड पर ब्रेकर के कारण लगभग 5 गाड़ियां पलट चुकी हैं ग्रामीण वासी परेशान हैं लगातार शिकायतें कर रहे हैं किंतु प्रशासनिक अमला इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
