•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Deputy Commissioner of Police inspected the polling centers

प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा मतदान केंद्रों का किया गया निरक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा मतदान केंद्रों का किया गया निरक्षण

यूपी के जनपद प्रयागराज में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की सुदृढ़ और शांतिपूर्ण संपन्नता की दिशा में पुलिस उपायुक्त नगर IPS दीपक भूकर ने 9 अप्रैल मंगलवार को मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों की निगरानी के लिए निरीक्षण किया। ACP कोतवाली मनोज कुमार सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान, भूकर ने मतदाताओं की सुरक्षा और निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा बलों के तैनात होने की जांच की, ताकि चुनाव के दिन वहाँ कोई भी अप्रिय घटना न हो। उन्होंने नगर में उपलब्ध पुलिस बलों के संख्या और उनकी तैनाती को भी जांचा, जिससे संवैधानिक प्रक्रिया का सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में अन्य स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे। निरीक्षण के बाद भूकर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)