प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने दो अवैध देशी बम के साथ शाहगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने दो अवैध देशी बम के साथ शाहगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम अरशद फैय्याज है, जो तुलसीपुर थाना करैली के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के असरावलकला इलाके में रहते हैं। जिसे थाना शाहगंज अंतर्गत काल्विन अस्पताल गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कब्जे से 2 अवैध देशी बम बरामद किए।
अरशद फैय्याज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0 उप निरीक्षक वन्दना यादव, उप निरीक्षक सालिक राम, हेड कांस्टेबल भूप सिंह, और म0 कांस्टेबल ललितेश ठाकुर शामिल थे।
इस घटना के बारे में शाहगंज पुलिस ने बताया कि अरशद फैय्याज को गिरफ्तार करते समय बहुत ही सावधानी और तीव्रता के साथ काम किया गया। इस गिरफ्तारी/ के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधि0 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
