•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Police Station Shahganj Police arrested an accused with two illegal country made bombs

प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने दो अवैध देशी बम के साथ शाहगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने दो अवैध देशी बम के साथ शाहगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रयागराज थाना शाहगंज पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम अरशद फैय्याज है, जो तुलसीपुर थाना करैली के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के असरावलकला इलाके में रहते हैं। जिसे थाना शाहगंज अंतर्गत काल्विन अस्पताल गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कब्जे से 2 अवैध देशी बम बरामद किए।

अरशद फैय्याज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0 उप निरीक्षक वन्दना यादव, उप निरीक्षक सालिक राम, हेड कांस्टेबल भूप सिंह, और म0 कांस्टेबल ललितेश ठाकुर शामिल थे।

इस घटना के बारे में शाहगंज पुलिस ने बताया कि अरशद फैय्याज को गिरफ्तार करते समय बहुत ही सावधानी और तीव्रता के साथ काम किया गया। इस गिरफ्तारी/ के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधि0 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)