•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj police station Kidganj station in charge and outpost in charge suspended

प्रयागराज थाना कीडगंज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबितP

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना कीडगंज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबित

मुलज़िम पक्ष को लाभ पहुँचाने, विवेचना सही से ना करने, उच्चाधिकारियों को सूचना ना देने, आम जनता और व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने तथा मनमाने तरीक़े से काम करने के गंभीर आरोपों के प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी कीड गंज उप निरीक्षक मनोज * *यादव * तथा चौकी प्रभारी बैरहना उपनिरीक्षक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है L*विस्तृत जाँच आई पी एस अधिकारी और एसपी यमुनापार श्री सौरभ दीक्षित को सौंपी गई है *

रिपोर्ट-मो.रिजवान
Comment As:

Comment (0)