प्रयागराज थाना कीडगंज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबितP


Varanasi ki aawaz
प्रयागराज थाना कीडगंज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबित
मुलज़िम पक्ष को लाभ पहुँचाने, विवेचना सही से ना करने, उच्चाधिकारियों को सूचना ना देने, आम जनता और व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने तथा मनमाने तरीक़े से काम करने के गंभीर आरोपों के प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी कीड गंज उप निरीक्षक मनोज * *यादव * तथा चौकी प्रभारी बैरहना उपनिरीक्षक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है L*विस्तृत जाँच आई पी एस अधिकारी और एसपी यमुनापार श्री सौरभ दीक्षित को सौंपी गई है *
रिपोर्ट-मो.रिजवान
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
