•   Sunday, 06 Apr, 2025
Preparation to impose CCA on domineering criminals in Bihar Gaya City SP

दबंग किस्म के अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी सिटी एसपी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शहर में किसी भी सभा/ आयोजन करने से पूर्व लेनी होगी अनुमति:डीएम


*आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से करें पालन*

दबंग किस्म के अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी सिटी एसपी

गया।ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर ज़िले में निष्पक्ष एव शांति वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से किया गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात आज काफी महत्वपूर्ण बैठक की गई है। उन्होंने तमाम पदाधिकारी को कहा कि कल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को सभी पदाधिकारी हर हाल में निश्चित तौर पर उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस को जरूर देखें और समझे। कई सारे गाइडलाइंस निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है उन सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पालन करना है। सभी पदाधिकारी पूरी तरह न्यूट्रल रहे एवं न्यूट्रल के अनुरूप माहौल बनाकर रखें। मनी पावर, मसल पावर, मिस इनफॉरमेशन, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट इत्यादि पर पूरी अच्छी तरीके से काम करना होगा। दबंग किस्म के अपराधी, अवैध शराब कारोबारी, बालू माफिया, जमीन माफिया इन सभी पर सख्ती से अंकुश लगाना होगा। अवैध कैश एव शराब जब्ती इत्यादि की रिकवरी एवं जपती में काफी संवेदनशील रहकर करना होगा। *अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करवाये।* धारा 107 एव सीसीए इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करने में कोई कोताही नहीं बरते। मिस इनफॉरमेशन इत्यादि खबरों का तुरंत ऑफीशियली खंडन करना सुनिश्चित करें। 
       इसके पश्चात मॉडल कोड आफ कंडक्ट के बारे में विस्तार से सभी पदाधिकारी को बताया गया। मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सभी अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसे सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें। मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का कहीं भी उल्लंघन होता है तो उसे तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करें। किसी भी हाल में रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण दृष्टिकोण से डेसिबल का मापदंड से ऊपर है करके यदि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाएगी। लगातार वाहनों की जांच करवाते रहे। बाउंड डाउन से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सभी अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से डीएम को प्राप्त होता रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सीआरपीसी से संबंधित मामलों की ससमय  प्रतिवेदन प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित करवाये। डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी को कहा कि यदि कही छापेमारी करने जाते हैं तो हर हाल में एफएसटी एसएसटी टीम को सूचित कर दे, ताकि सीजर जब्ती के दौरान तुरंत निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर जब्ती को एंट्री करवाया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करे की आपके क्षेत्र में एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे। 
      *डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति/ अभयर्थी/ राजनीति पार्टियां/ संगठन यदि किसी प्रकार का आयोजन/ सभा/ रैली करना चाहते हैं, तो उन्हें हर हाल ने अनुमति लेनी होगी।*
 इसके लिये अपर समाहर्ता विभागीय जांच पदाधिकारी श्री राजीव कुमार की देख रेख में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, इसके तहत 24 प्रकार के फॉरमेट बनाये गए हैं। जो पार्टी/ अभियार्थी पहले आवेदन देंगे उन्हें पहले अनुमति दिया जाएगा। इस प्रकार पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कार्य किया जाएगा। *किसी भी सभा या रैली के लिये हर हाल में विधिवत अनुमति लेनी ही होगी।*
     किसी भी पार्टी को चुनाव प्रचार हेतु हेलीपैड लैंडिंग की आवश्यकता पड़ने पर, उसके लिये हर हाल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से अनुमति लेनी होगी।
        वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने कहा कि  मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन स्वमं एव दुसरो से भी करवाना है। सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखनी होगी। आप पूरी निष्पक्ष रूप से कार्य करे।  मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन में कड़ाई से अनुपालन करवाते हुए कार्रवाई करे। खैरियत प्रतिवेदन ससमय एव प्रार्थमिकता से उपलब्ध करवाए। अपने क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, अपराधियों का सत्यापन, वारंट, इस्तिहार,डी-माईनिंग करवाना सुनिश्चित करे।  जेल से बेल पर बाहर आये व्यक्तियों का भी सत्यापन करवाये।
एसएसपी ने कहा कि जहां भी आम सभा या रैली होगी वहां पर सुरक्षा के सभी मानकों पर अनुपालन करवाना होगा। साम्प्रदायिक या जातीय तनाव वाले मामलों के अपराधियों, बड़े बड़े माफियाओं के विरुद्ध तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई करें।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)