•   Monday, 25 Nov, 2024
President of Chitrakoot Kendriya Vidyalaya Guardian Association and social worker Rajkishore Shivhar

चित्रकूट केंद्रीय विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी राजकिशोर शिवहरे ने यहां के बेरोजगार युवक युवतियों को भविष्य

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट केंद्रीय विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी राजकिशोर शिवहरे ने यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों को भविष्य 

संवारने के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की सुविधा प्रदान करने में भागीरथ प्रयास किया है ।उन्होंने यहां के मेधावियों को भविष्य संवारने  के लिए शासन प्रशासन से  पैरवी करके कोचिंग की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि योगी सरकार द्वारा निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की  हर जिले में सुविधा प्रदान की गई थी परंतु  कतिपय कारणों से चित्रकूट को यहां के युवाओं को  वंचित रखा गया था। चित्रकूट के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग हेतु बांदा से संचालित किए जाने से जनपद भर से  छात्र छात्राओं को बांदा जाने आने मे निशुल्क अभ्युदय कोचिंग अत्यधिक महंगी साबित हो रही थी, यह योजना यदि छात्र छात्राएं ऑनलाइन विकल्प को भी अपनाते थे तो  मोबाइल रिचार्ज महंगा पड़ता था साथ ही नेटवर्क की प्रॉब्लम होती थी इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतु चित्रकूट जनपद में छात्र छात्राओं के लिए समर्पित शिक्षा के प्रहरी युवा समाजसेवी राजकिशोर शिवहरे को यह निशुल्क अभ्युदय कोचिंग अत्यधिक महंगी लगी । निशुल्क कोचिंग का लाभ अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को अपने ही जनपद मे मिले इस  कार्य को मूर्तरूप देने वाले  जनपद के जुझारू निस्वार्थ सेवा करने वाले समाजसेवी केंद्रीय विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजकिशोर शिवहरे द्वारा कोचिंग को जनपद चित्रकूट मे ही शुरू कराने हेतु निरंतर प्रयास किए गए जिसके फलस्वरूप कोचिंग चित्रकूट में शुरू  तो हुई परंतु छात्रों को यहां भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था छात्र-छात्राओं को आने जाने में ₹40 प्रतिदिन का खर्च जाने आने की वजह से छात्र-छात्राएं की संख्या कुछ दिनों बाद कम होती चली गई छात्र-छात्राओं को खर्च का बोझ ना पड़े इसके लिए राजकिशोर शिवहरे द्वारा स्वयं जनपद में अव्यवस्थाओं के शिकार  चल रहे पुस्तकालय को हाईटेक एवं इसी से जुड़े हाल पर अभ्युदय कोचिंग चलाए जाने हेतु मार्च 2022 से अभियान चलाया निरंतर प्रयासरत होने के कारण समाज कल्याण विभाग द्वारा साथ मिला सभी खामियों से अवगत होकर  समाज विभाग अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया जिस पर जिला अधिकारी  ने पत्र जारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से पुस्तकालय सहित हाल की जानकारी मांगी गई जानकारी उपरांत जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण भी किया जिस पर उन्होंने अपनी सहमत जताई तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा समाज कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ईओ नगर पालिका को साफ-सफाई लाइट व्यवस्था शौचालय आदि के लिए निर्देशित किया गया परंतु पुस्तकालय हाल को हाईटेक करने के लिए कुछ जरूरी सुविधाओं की आवश्यकता थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने पीडब्ल्यूडी को फॉल सीलिंग रंगाई पुताई शौचालय आदि का कार्य  शीघ्र कराने हेतु आदेश दिया गया पर विभाग की लापरवाही निरंतर कायम रही लगभग 4 महीने की अवधि पर भी विभाग द्वारा कार पूर्ण नहीं कराया गया जिसकी जानकारी जिला महोदय को दी गई  जिलाधिकारी महोदय द्वारा 3 जुलाई 2023 को औचक निरीक्षण किया गया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिका को साफ सफाई इनक्लोज मेंट हटाने पीडब्ल्यूडी को कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने तथा समाज कल्याण विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्र अति शीघ्र  कोचिंग शुरू कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया संभावित 1 हफ्ते के अंदर निशुल्क अभ्युदय की कोचिंग नगर पालिका ऑफिस के पीछे बने पुस्तकालय में शुरू हो  जाएगी जनपद में शिक्षा उच्च शिक्षा के लिए एक दशक से लगातार प्रयासरत राज किशोर शिवहरे का कहना है कि मुझे ऐसे पुण्य के कार्य करने से आत्म संतोष एवं सुख की प्राप्ति होती है इसलिए मैं निर्भीक होकर यह कार्य  बड़ी लगन तन्मयता के साथ निस्वार्थ करता हूं हमारी कोशिश से यदि हजारों को फायदा हो रहा हो तो स्वयं के फायदे को त्याग कर अवश्य करना चाहिए जिसका प्रतिफल किसी न किसी रूप में ईश्वर अवश्य प्रदान करता है। वह इस पुण्य कार्य में लगातार प्रयासरत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद,जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)