चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
अंतर्गत समाचार पत्र विक्रेताओं को लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी सभी हाकरों का पंजीकरण कर रही है गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में समस्त समाचार पत्र विक्रेताओं की बैठक की गई जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि हाकर
बैंक से लोन लेकर अगरबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना आदि कोई भी स्वरोजगार करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं,लोन की किस्त छोटी-छोटी रकम प्रतिमाह अदा कर की जा सकेगी ,उन्होंने कहा कि समाचार पत्र विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह हमेशा मदद करने को तैयार हैं..अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील ने बताया कि जिले के सभी हाकरों को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 से 20000 का ऋण
देकर उन्हें कोई न कोई रोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया है, इसमें सिर्फ 7% ब्याज देना पड़ेगा जबकि बैंक 12% में लोन देती है 5% लोन सरकार बैंक को देगी सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए सहमति जताई है जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह नगरपालिका में अपना पंजीकरण करा लें, आधार कार्ड पासबुक लेकर आवेदन जमा कर दें, अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सरकार साहूकारी प्रथा से समाचार पत्र विक्रेताओं को भी मुक्ति दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है ताकि किसी हाकर का उत्पीड़न न हो, बताया कि जो समय से पैसा वापस कर देंगे उन्हें आगे भी लोन दिया जाएगा , हाकरों को आर्थिक रूप से मदद देकर उन्हें आत्मनिर्भर किए जाने की यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी..बैठक में संगम गौतम रमेश चंद्र पांडेय किशन तिवारी रामदयाल सिद्ध गोपाल हमीद जाहिद आदि हाकर व नगरपालिका के लिपिक दीपक कुमार संजय गुप्ता रवि ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे