वाराणसी व काशी बनारस स्टेशनों के आसपास 500 रुपए में तय किया देह व्यापार का सौदा


वाराणसी व काशी बनारस स्टेशनों के आसपास 500 रुपए में तय किया देह व्यापार का सौदा
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सिगरा, जैतपुरा, आदमपुर, भेलूपुरथाने के इलाके में सड़क किनारे चल रहे देह व्यापार का धंधा बताते चले कि अभी कुछ समय पहले भी रोडवेज चौकी द्वारा छापेमारी के दौरान कुछ महिलाओं को जो इस धंधे में लिप्त थी उनकी गिरफ्तारी भी किया एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी किया गया था
लेकिन जैसे ही ठंड का मौसम आया गर्म गोश्त का व्यपार तेजी काफी से चल पड़ा
ये महिलाएं रेलवे स्टेशन के पास महिलाएं राहगीरों को अश्लील इशारे करती हैं. उन्हें अपने पास बुलाकर वेश्यावृत्ति के लिए लालच देती है।
जो इन महिलाओं के अश्लील इशारे करके बुलाये जाने पर फस जाता है वह टीम कोशिश करती है कैसे इसे लूटा जाए
ऑटो चालक करते हैं इंतजार
सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार करने वाली महिलाएं बस रूट अन्य बसों में सवार होकर आती हैं। वह आसपास के इलाके में उतरती हैं। यहां पर उनके रोज की तरह पहले से ही बुक किए गए ऑटो चालक उनका इंतजार करते रहते हैं।बस से उतरते ही ये ऑटो चालक उन्हें लेकर उनके वेश्यावृत्ति करने वाली के पास ले जाते हैं। यहां पर वह देह व्यापार करती हैं।
लोगों से की जाती है लूटपाट
सड़क किनारे देह व्यापार करने वाली महिलाएं पूरा गैंग बनाकर चलती हैं।वह पहले पैदल जाने वाले लोगों को अश्लील हरकतें करके अपने पास बुलाती हैं। फिर देह व्यापार के लिए फुसलाती हैं। लोग जब उनके जाल में फंस जाते हैं तो उसकी जेब से मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान निकाल लिया जाता है। फिर लोगों को वह वापस देने के नाम पर हजारों रुपये की मांग की जाती है।
इसी तरह चार पहिया वाहन चालकों को भी महिलाएं इशारा करके रुकवाती हैं। फिर वह दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी देकर कार को सुनसान इलाके में रुकवा लेती हैं। पीछे से उनकी गैंग के लोग आते हैं तो कार चालकों से लूटपाट कर ले जाते हैं। शर्म की वजह से वह इस बारे में कोई शिकायत भी नहीं देते।
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
