बलिया में धड़ल्ले से चल रहा हैं होटलो में देह ब्यापार पुलिस ने लगभग दस लोगो को किया गिरफ़्तार


बलिया में धड़ल्ले से चल रहा हैं होटलो में देह ब्यापार पुलिस ने लगभग दस लोगो को किया गिरफ़्तार
यूपी के बलिया से है जहां बलिया में धड़ल्ले से चल रहा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बलिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप अमित होटल के 16 कमरों की छापेमारी के दौरान होटल के पांच कमरों से संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग पांच महिला और पांच पुरुष बन्द कमरो में पाये गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगो द्वारा कुछ नही बताये जाने पर पुलिस ने सभी को कोतवाली ले जाया गया है।पूछताछ के दौरान उनके ख़िलाफ़ देह ब्यापार के तरह एफआईआर दर्ज की जाएगी। होटल मालिक को भी गिरफ़्तार किया गया हैं उनको भी कोतवाली में ले जाया गया हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही हैं। होटल मालिक के खिलाफ भी देह ब्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।शहर में जहाँ भी इस तरह के कार्य किया जा रहा होंगा और संयुक्त टीम के द्वारा रेड किया जाएगा।और इस तरह की चीजें पाई गई तो सील किया जाएगा।हॉलाकि सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि बलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा है होटलों का कारोबार। धड़ल्ले से चल रहे होटलों के कारोबार में जिला प्रशासन मौन।
बाइट - सिटी मजिस्ट्रेट बलिया।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
