•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prostitution is going on indiscriminately in Ballia Police arrested about ten people in hotels

बलिया में धड़ल्ले से चल रहा हैं होटलो में देह ब्यापार पुलिस ने लगभग दस लोगो को किया गिरफ़्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया में धड़ल्ले से चल रहा हैं होटलो में देह ब्यापार पुलिस ने लगभग दस लोगो को किया गिरफ़्तार

यूपी के बलिया से है जहां बलिया में धड़ल्ले से चल रहा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बलिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप अमित होटल के 16 कमरों की छापेमारी के दौरान होटल के पांच कमरों से संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग पांच महिला और पांच पुरुष बन्द कमरो में पाये गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगो द्वारा कुछ नही बताये जाने पर पुलिस ने सभी को कोतवाली ले जाया गया है।पूछताछ के दौरान उनके ख़िलाफ़ देह ब्यापार के तरह एफआईआर दर्ज की जाएगी। होटल मालिक को भी गिरफ़्तार किया गया हैं उनको भी कोतवाली में ले जाया गया हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही हैं। होटल मालिक के खिलाफ भी देह ब्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।शहर में जहाँ भी इस तरह के कार्य किया जा रहा होंगा और संयुक्त टीम के द्वारा रेड किया जाएगा।और इस तरह की चीजें पाई गई तो सील किया जाएगा।हॉलाकि सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि बलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा है होटलों का कारोबार। धड़ल्ले से चल रहे होटलों के कारोबार में जिला प्रशासन मौन।
बाइट - सिटी मजिस्ट्रेट बलिया।

रिपोर्ट-संजय तिवारी.बलिया
Comment As:

Comment (0)