बलिया नगर पंचायत की सड़क पर लगा बारिस का पानी
बलिया नगर पंचायत की सड़क पर लगा बारिस का पानी
ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के रेवती नगर पंचायत में एक दिन बारिस होने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति ही गई हैं।जिससे राहगीरों को इस सड़क से आने जाने कठिनाइयों का सामना करना हैं। बारिस के दिनों नगर पंचायत में बनी नालियों की स्थिति भी बद से बत्तर हो गई। नालियों की साफ सफाई नही होने के चलते सड़को पर जल जमाव की स्थिति बन जाती हैं अगर नालियों की सफाई हुई होती तो सड़को लगा बारिस का पानी आसानी से निकल जाता। लेकिन ऐसा नही होने से नगर पंचायत जलजमाव की स्थिति बनी होती हैं। सबसे बड़ी बात तो यह ही कि साफ सफाई के लिए नगर पंचायत में बकायदे सफाई कर्मचारी लगाए गए होंगे।लेकिन सफाई के नाम पर बस खाना पूर्ति की जाती हैं।जब नगर पंचायत के ईओ से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नही हो रहा था। ऐसे के सवाल उठता हैं कि एक तरफ साफ सफाई के लिए देश के प्रधानमंत्री सड़को पर झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आ रहे हैं लेकिन जिसकी नियुक्ति सफाई के लिए लगाई गई हैं वह तो आराम फरमा रहा हैं।तो क्या ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही या ऐसे ही योगी की सरकार में करते रहेंगे सफाई कर्मचारी मनमानी।
बाइट-महावीर तिवारी नगर वासी रेवती।