राजस्थान बून्दी लाखेरी रेलवे मंत्री ने किया कवच सिस्टम ओर रूम का निरीक्षण वंदे मातरम का जयघोष लगवाया दो घंटे रूके मंत्री वैष्णव
राजस्थान बून्दी लाखेरी रेलवे मंत्री ने किया कवच सिस्टम ओर रूम का निरीक्षण वंदे मातरम का जयघोष लगवाया दो घंटे रूके मंत्री वैष्णव
लाखेरी बूंदी जिले के इंदरगढ सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम केन्द्रीय रेल मंत्री अशवनी वैष्णव ने कवच 4.0 का निरीक्षण किया वे सवाईमाधोपुर से लोको पायलेट के साथ इंजन मे सवार होकर सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यहां करीब डेढ घंटे तक इंजन मे उन्होने कवच सिस्टम की रूपरेखा ओर काम करने के तरीके पर विशेषज्ञों से चर्चा की इसके बाद वे प्लेटफार्म एक पर बने कवच रूम का निरीक्षण करने पहुचे इस दौरान लोगो ने साफा ओर फुलमालाओ से उनका स्वागत किया काफी देर निरिक्षण करने के बाद जब वे रूम से निकले तो लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन किया ओर वंदे मातरम व भारत माता का जयघोष लगाया।इस दौरान लोगो ने नरेन्द्र मोदी ओर ओम बिरला के जिंदाबाद के नारे लगाए इस दौरान सुमेरगंज मंडी इन्दरगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी सहित सिविल तीन थानों की पुलिस मौजूद रही दो घंटे के ठहराव के बाद वे विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।इससे पहले क्षेत्र के लोगो ने एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव ओर प्लेटफार्म पर सुविधाएं बढाने के लिए ज्ञापन दिए।इस दौरान जबलपुर जीएम शोभना उपाध्याय कोटा मण्डल रेल प्रबन्दक मनीष तिवारी रेल मंत्री वैष्णव के साथ नजर आए
रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी...राजस्थान