•   Friday, 04 Apr, 2025
Shortage of staff due to stubbornness of public representatives government and medical department

जनप्रतिनिधियों सरकार व चिकित्सा विभाग की हट धर्मिता के चलते स्टाफ का टोटा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जनप्रतिनिधियों सरकार व चिकित्सा विभाग की हट धर्मिता के चलते स्टाफ का टोटा

अब तो जागो कुंभकर्ण की नींद से सभी, एक और केन्द्र से लेकर राजस्थान सरकार जन जाती बाहुल्य क्षेत्र में ग़रीबी के रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने का ढिंढोरा पीटने में लगीं हैं वहीं जंगह जंगह उप स्वास्थ्य केन्द्र सब सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोल दिए हैं ताकी राजनीतिक दलों का वोट बैंक बरकरार रहे,व बारी बारी राज्य में सरकार बनाकर कुर्सी से चिपक कर सत्ता की मलाई खाते रहे ,मगर आज भी जन जाती बाहुल्य क्षेत्र में चिकित्सा विभाग व जनप्रतिनिधियों व सरकार के दावे खोखले साबित हो रहें हैं इसीलिए जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में अवैध रूप से नीम-हकीम बंगाली झोलाछाप डॉक्टरों का कुनबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पाठकों तक हम खबर पंहुचा रहे हैं सरकार ने आनन-फानन में मोहकमपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया वहीं करोड़ों के बजट से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बन रहा है मगर दुर्भाग्य की बात है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र दो चिकित्सा अधिकारी व कुछ नाम मात्र का स्टाप मौजूद हे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम संविदा पर है ,फस्ट ग्रेड के चिकित्सा अधिकारी व विषेषज्ञ नहीं है ना ही एल एच वी ना ही स्विपर ना ही वार्ड बाय व ना ही 108व 104वाहन यंहा मौजूद नहीं है इतना ही नहीं यही हाल पाटन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है यहा भी चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ तो हे पर नया भवन राजनेतिक दलों का शिकार हो चुका जो अधुरा पड़ा है मगर इस और कोई ध्यान नहीं देते

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी...राजस्थान
Comment As:

Comment (0)