•   Friday, 04 Apr, 2025
When will the good days of Mohkampura Ayurvedic dispensary come The dispensary is running on the str

आखीर कब आएंगे मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय के अच्छे दिन मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा औषधालय वर्षों से नहीं यंहा चिकित्सक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आखीर कब आएंगे मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय के अच्छे दिन मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा औषधालय वर्षों से नहीं यंहा चिकित्सक

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में स्थित सरकारी आर्युवेदिक औषधालय जन प्रतिनिधियों व राजस्थान सरकार की उदासीनता के चलते इस आर्युवेदिक औषधालय में एक मात्र कंपाउंड व एक परिचारक के भरोसे यह आर्युवेदिक औषधालय चल रहा है मगर दुर्भाग्य की बात है कि यहां करीब 10साल से अधिक समय से आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त हैं,जबकी प्रदेश में अनेक आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी मुल विभाग ने सेवाएं नहीं दे कर अन्य विभागों में डेपुटेशन पर नोकरी कर रहे हैं  ग्रामीणों ने मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय में आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी लगानें की बात कही है

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी...राजस्थान
Comment As:

Comment (0)