•   Wednesday, 16 Apr, 2025
Ramnagar Varanasi children will not have to wander in search of books for study

रामनगर वाराणसी बच्चों को अध्ययन के लिए किताबों की खोज में भटकना नही पड़ेगा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

किंग लाइब्रेरी का उद्घाटन

रामनगर वाराणसी बच्चों को अध्ययन के लिए किताबों की खोज में भटकना नही पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे अपना सिलेबस भी पढ़ने को मिलेगा तो मनोरजंन से लेकर खेल कूद से जुड़ी सामग्री भी पढ़ने को मिलेगी। यह संभव होगा किंग्स लाइब्रेरी में जिसका शनिवार को उद्घाटन किया गया। गुरुद्वारा गली स्थित सुधा सागर परिसर में खुले किंग्स लाइब्रेरी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने शनिवार की दोपहर किया। महानगर मंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनगर में बच्चों को पढ़ने के लिए इस तरह के लाइब्रेरी की शिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही थी। संस्था के निदेशक परवेज खान और कमल राय ने लाइब्रेरी की बाबत विस्तार से बताया।इस मौके पर जावेद खान, कौशल राय, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)