दुष्कर्म के आरोपी को चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ थाना आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया


दुष्कर्म के आरोपी को चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ थाना आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय व पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक- 16.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 05/2024 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना आदमपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू सेठ पुत्र राजू सेठ की तलाश में मामूर होकर तेलियाना मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर लाट भैरव जलालीपुरा तिराहे के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू सेठ पुत्र राजू सेठ निवासी बलुआबीर थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 32 वर्ष को मय एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटर साइकिल नं0 UP65BV4998 के गिरफ्तार किया गया। गहराई से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से दो अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिल ड्रीम योगा होण्डा वाहन संख्या- UP 61 AD1444 व मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स वाहन संख्या UP 65 CM 1967 बरामद किया गया। बरामदशुदा 03 अदद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 41/411 भादवि पजीकृत किया गया । अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त- सोनू सेठ पुत्र राजू सेठ निवासी बलुआबीर थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 32 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 16.02.2024, स्थान- लाट भैरव जलालीपुरा तिराहे के पास
थाना आदमपुर वाराणसी।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद वाहन-
1. हीरो हाण्डा पैशन प्रो मोटर साइकिल नं0 UP65BV4998, चेचिस नं0 MBLHA10BJEHH74792 इंजन नं0 HA10EТЕНН04406
2. ड्रीम योगा होण्डा वाहन संख्या- UP 61 AD1444, चेचिस नं0- ME4JC588BKGT036346 इंजन नं0-JC58ET4342118
3. मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स वाहन संख्या UP 65 CM 1967, चेचिस नं0- MBLHA11ATGGK20620 इंजन नं0-HA11EJGGK20233
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -
क्र०सं० मु०अ०सं०
धारा
1. 312/2015 41/411/414 भादवि
2. 346/2015 379/411 भादवि
थाना
जनपद
चन्दौली
चन्दौली
लका
वाराणसी
3. 129/2016
13 जुआ अधिनियम
4. 217/2016 379/411 भादवि
लक्सा
वाराणसी
कोतवाली
वाराणसी
5. 610/2016 41/109 भादवि
लंका
वाराणसी
6. 15/2017 3/25 आर्म्स एक्ट
लक्सा
वाराणसी
7.
16/2017 41/411/414 भादवि
लक्सा
वाराणसी
8. 15/2018
177/507 भादवि
चेतंगज
वाराणसी
9. 22/2018 411/413/414 भादवि
मुगलसराय
चन्दौली
10. 128/2019
379/411 भादवि
चकिया
चन्दौली
11 163/2019 41/411/413/414 भादवि
रामनगर वाराणसी
12 164/2019 379/411 भादवि
रामनगर वाराणसी
13. 183/2019 3(1) गैगेस्टर एक्ट
रामनगर वाराणसी
14 231/2019 379/411 भादवि
अलीनगर चन्दौली
15 285/2019 379/411 भादवि
लका वाराणसी
16. 05/2024 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट
आदमपुर वाराणसी
17. 29/2024 41/411 भादवि
आदमपुर वाराणसी
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रा०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ0नि0 तरुण कुमार कश्यप चौकी प्रभारी हनुमानफाटक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 शत्रुधन सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 राजेश कुमार थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 मान सिंह थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
का० अजय विक्रम सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 प्रेम द्विवेदी थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
