•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Rs 10000 reward announced accused absconding in cow smuggling since 2021 arrested by Lanka Commissio

10000 रुपये पुरस्कार घोषित गौ तस्करी में 2021 से फरार अभियुक्त थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

10,000 रुपये पुरस्कार घोषित गौ तस्करी में 2021 से फरार अभियुक्त थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं गौ तस्करी करने वाले अपराधों
की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन
में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय
के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12/01/2024 को प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा 10,000 रुपये
पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त को डाफी टोल प्लाजा के पास मलदहिया पुल के ऊपर जीटी रोड के पास से
गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 810/21 धारा 3/5ए/5बी 8 गोवध निवारण अधिनियम व 120बी भादवि थाना लंका
कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. सतीज जी यादव उर्फ सतीश जी यादव पुत्र कुशहर निवासी भेलाबान्ध थाना कोपागंज जनपद मऊ मूल
निवास बनियापार थाना घोषी जनपद मऊ
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक घटना 12.10.2024 स्थान डाफी टोल प्लाजा के पास मलदहिया पुल के
ऊपर जीटी रोड के पास
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी
2. उ0नि0 उ0नि0 अग्रचारी यादव लंका कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 उ0नि0 अजय यादव चौकी प्रभारी नगवां थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
4. हे0का0 कृष्णनान्द राय थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी
5. हे0का0 संजय कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
6. का0 मनोज कुमार सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 आशीष तिवारी थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)