•   Saturday, 05 Apr, 2025
SDM showed understanding on possible rebellion regarding removal of Chitrakoot encroachment

चित्रकूट अतिक्रमण हटाने को लेकर संभावित बलवा पर एसडीएम ने दिखाई सूझबूझ 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट अतिक्रमण हटाने को लेकर संभावित बलवा पर एसडीएम ने दिखाई सूझबूझ 

 

चित्रकूट:-इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है चित्रकूट जनपद में भी प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में लगा हुआ है इसी बीच बस स्टैंड करवी स्थित प्रिंस मोबाइल की दुकान समेत कई अतिक्रमण वाली दुकानों को गिराने को लेकर नगर पालिका प्रशासन और व्यापारियों के बीच तनातनी का माहौल रहा, दोपहर में उप जिला मजिस्ट्रेट आकांक्षा सिंह ने संभावित बवाल को देखते हुए संबंधित व्यापारियों और पालिका अधिकारियों   को अपने कार्यालय बुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता की प्रिंस मोबाइल के प्रोपराइटर विनोद केसरवानी ने अपनी दुकान   न गिराने से संबंधित उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश दिखाया इस पर अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेश का  अनुपालन करते हुए कहा कि दुकान नहीं गिराएंगे लेकिन दुकान के अलावा जो बाहर रेलिंग है उसे हटा लें, दोनो पक्षों की बात गंभीरता पूर्वक सुना  और कहा कि जो शासन प्रशासन का मानक है उसका अनुपालन करते हुए जो अतिक्रमण नाला के ऊपर  दुकानदारों द्वारा किया गया  है उसे स्वयं   हटा लें , प्रशासन को बल प्रयोग न करना पड़े ,इस बात को लेकर व्यापारियों और नगर पालिका प्रशासन के बीच सहमति बन गई , इस प्रकार उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह की सूझबूझ से नगर पालिका प्रशासन और व्यापारियों के बीच उत्पन्न टकराव की स्थिति समाप्त हो गई , राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सानू गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को इस सूझबूझ  निर्णय पर बधाई दी  और कहा कि छोटे व्यापारियों पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न न किया जाए , उन्हें भविष्य में कहीं बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी प्रभावित न हो इस पर उपजिलाधिकारी ने उनकी बात को स्वीकार किया ,  कहा कि पटरी दुकानदारों को इंटरलॉकिंग फुटपाथ बन जाने के बाद उन्हें दुकानदारी के लिए स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा . जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा है कि नगरपालिका की नाला नाली से हटकर दुकानदारी करें शहर में अतिक्रमण न फैलाएं    इस प्रकार सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई,  व्यापारी और नगरपालिका प्रशासन के बीच जो सुबह से टकराव की  स्थिति दिखाई दे रही थी थी वह समाप्त हो गई वार्ता के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी लेखपाल पुरषोत्तमदास शुक्ला व्यापारी नेता विष्णु केसरवानी  राकेश केसरवानी रामप्रकाश केसरवानी बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी दीपक अग्रवाल अशोक केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे..
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)