एसओजी व कपसेठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी किशोरी की हत्या कर शव को बोरे में भर कर ट्रेन की बोगी में छिपा देने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


वाराणसी:-विगत दिनों बनारस रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में युवती की लाश मिलने की सूचना पर परिजन द्वारा खुद की बेटी के रुप में पहचान किया गया था। जिसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व थाना कपसेठी को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में 14.मार्च को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सजय कुमार पटेल पुत्र स्व० मीता राम निवासी भिटकुरी, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी को गहरपुर रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त संजय कुमार पटेल ने बताया कि उसकी कोचिंग में उक्त छात्रा वर्ष 2022 में कक्षा 9 वी की कोचिंग करने आई थी जो वर्ष 2023 में कक्षा 10 वी की कोचिंग भी यही से की थी। वर्ष 2023 मे मई जून में मोनिका पाल से उसका लगाव बढ़ने लगा माह नवम्बर 2023 में छात्रा द्वारा अपने गर्भवती होने की बात बताई तो वह बच्चा गिराने के लिए बोला तो छात्रा ने अपनी बदनामी होने के डर से अस्पताल जाने से मना कर दी। माह दिसम्बर 2023 से ही वह छात्रा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगा घटना के दो तीन दिन पहले झूठ बोलकर सोमवार 19 फरवरी को बुलाया। छात्रा तैयार हो गयी दिनांक 19 फरवरी 2024 को दोपहर के समय विश्वास मे लेकर सुस्ती लाने हेतु नीद की दवा खिला दिया तथा ब्लड ज्यादा बहेगा इस लिए कमरे के बाहर चलकर इंजेक्शन लगाने को कहकर कोचिंग की बाउण्ड्री के पास ले जाकर उसके मुँह मे पन्नी भरकर मुंह दबाकर हत्या कर दिया और उसके दुपट्टे से बैठनेवाली पोजीशन में उसके सिर व हाथ पैर को मोड़कर बाघ दिया व बोरी में भरकर उसे सिल दिया और सुबह अपनी बाईक फ्रीडम UP65V7749 में पीछे ट्यूब से बाधकर सेवापुरी स्टेशन पर लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन डब्बे में दोनो शौचालयों के मध्य वाले स्थान पर रख दिया और सोचा कि दूर जाकर पुलिस को मिल भी जायेगी तो भी पहचान नही हो पाएगी और वह बच जायेगा। लेकिन वह डेड बाडी बनारस स्टेशन पर 20-21 फरवरी वाली रात में ही मिल गयी। पुलिस टीम का विवरण एसओजी , इन्टेलिजेंस विंग थाना कपसेठी , सर्विलांस टीम उ0नि0 मनीष एस०ओ०जी० प्रभारी कुमार मिश्रा उप 0नि0 गौरव कुमार सिंह उप 0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा हे0का0 विजय शंकर राय हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह
का0 पवन तिवारी का0 अंकित मिश्रा का० मनीष कुमार बघेल
का0 आलोक मौर्य का0 प्रेमशंकर पटेल मुख्य आरक्षी चालक उमेश सिंह ,राजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष उ0नि0 जगदम्बा सिंह चौकी प्रभारी कालिका बाजार
हे0का0 उपेन्द्र यादव का0 अरविन्द प्रजापति , निरीक्षक दिनेश कुमार यादव सर्विलास प्रभारी उ0नि0 अमित कुमार यादव उप 0नि0 मधुकर सिंह
हे०का ,सन्तोष सिंह का0 मनीष सिंह का0 मयंक त्रिपाठी शामिल रहे । गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
