Security Chakra Manthan in view of Prime Minister of Indias visit to Commissionerate Varanasi


आज दिनांक 20.02.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन जैन एवंअपर पुलिस महिनिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में मा। प्रधानमंत्री भारत महोदय के जनपद वाराणसी में आगमन /भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया। उक्त ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ0 के0 एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी ओ.पी. सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती मनीष कुमार शान्डिल्य, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त अपराध चन्द्रकान्त मीना, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त सहित कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उक्त ब्रीफिंग में मा० प्रधानमंत्री भारत महोदय के कमिश्नरेट वाराणसी में आगमन /भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध
में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
