•   Sunday, 06 Apr, 2025
Sensation spread in the area after the body of Chandauli DDU Nagar truck driver was found

चन्दौली डीडीयू नगर ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली डीडीयू नगर ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

चंदौली :- मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने रविवार कि सुबह ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई । सुचना पर पहुंची  पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है। वहीं परिजनों के अनुसार मृतक की हत्या की गई है  
मिली जानकारी के अनुसार अयूब अहमद उर्फ़ बब्बल 48 वर्ष पुत्र इदरीश अहमद बहादुरपुर निवासी परिजनों नें बताया कि मृतक नशे का आदि था अपने हिस्से का घर जमीन सब बेच  दिया था। और शनिवार कि शाम घर से यह कह कर निकला कि मै किराये का मकान ढूढ़ने जा रहा हूँ पर ज्यादा रात हो जाने पर अयूब घर नहीं लौटा तो परिजनों  नें रात मे काफी खोजबीन कि पर रात मे नहीं मिला और सुबह पुलिस द्वारा अयूब के मृत होने कि परिजनों को सुचना प्राप्त हुई यह सुनकर सभी के होश उड़ गए और परिजन घर मे चीख पुकार कर रोने लगे। क्षेत्र मे शव मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है ।ज्यादा तर लोगों का कहना है कि इसको रात के समय किसी नें मारा है जिससे इसकी मृत्यु हुई है मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया।
मृतक के पत्नी गुड़िया के साथ सात बच्चों का रों रों कर बुरा हाल है। जबकि
चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता नें बताया कि ज्यादा नशा करने के कारण मृत्यु होने कीं आशंका है बाकि पोस्टमार्टम होने के बाद स्पष्ट हो पायेगा।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)