•   Saturday, 05 Apr, 2025
Shailendra Kumar Prasad contributed as a new supply officer in Bihar Bhabua Chainpur the dealer unio

बिहार भभुआ चैनपुर में नये आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया योगदान डीलर संघ ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर किया स्वागत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार भभुआ चैनपुर में नये आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया योगदान डीलर संघ ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर किया स्वागत


चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर में काफी दिनों से रिक्त स्थान चल रहे आपूर्ति पदाधिकारी का अन्ततः नया और स्थायी पदाधिकारी मिल ही गया। जहां कि ट्रेनिंग से लौटे शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने चैनपुर पहुंच कर योगदान किया। जहां कि उपस्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में डीलरो ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर स्वागत किया। इसके बाद नया आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि यहां आने पर सभी लोगों को सहयोग मिल रहा है। लोगों का विचार भी अच्छा है। इसी तरह सहयोग मिलेगा को इस विभाग में किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं रहेगी। कार्यालय भी प्रतिदिन खुलेगी। जहां कि जनता को कोई भी शिकायत रहे तो आवेदन दे सकें। जिसको गंभीरता से लिया जायेगा। जबकि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अपील है कि सभी लोगों समय पर राशन दें। जो उसका हक बनता है। इसमें कटौती नहीं करें। इस पहलुओं पर आवश्यक निर्देश दी गई।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)