बिहार भभुआ चैनपुर में नये आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया योगदान डीलर संघ ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर किया स्वागत


बिहार भभुआ चैनपुर में नये आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया योगदान डीलर संघ ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर किया स्वागत
चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर में काफी दिनों से रिक्त स्थान चल रहे आपूर्ति पदाधिकारी का अन्ततः नया और स्थायी पदाधिकारी मिल ही गया। जहां कि ट्रेनिंग से लौटे शैलेन्द्र कुमार प्रसाद ने चैनपुर पहुंच कर योगदान किया। जहां कि उपस्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में डीलरो ने मां मुंडेश्वरी का फोटो देकर स्वागत किया। इसके बाद नया आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि यहां आने पर सभी लोगों को सहयोग मिल रहा है। लोगों का विचार भी अच्छा है। इसी तरह सहयोग मिलेगा को इस विभाग में किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं रहेगी। कार्यालय भी प्रतिदिन खुलेगी। जहां कि जनता को कोई भी शिकायत रहे तो आवेदन दे सकें। जिसको गंभीरता से लिया जायेगा। जबकि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अपील है कि सभी लोगों समय पर राशन दें। जो उसका हक बनता है। इसमें कटौती नहीं करें। इस पहलुओं पर आवश्यक निर्देश दी गई।
