•   Monday, 07 Apr, 2025
Shivbhushan Tripathi elected unopposed as Ramnagar block president of Chitrakoot Primary Teachers As

चित्रकूट प्राथमिक शिक्षक संघ के रामनगर ब्लाक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए शिवभूषण त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने छोटा प्रसाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट प्राथमिक शिक्षक संघ के रामनगर ब्लाक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए शिवभूषण त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने छोटा प्रसाद


चित्रकूट उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर ब्लाक इकाई रामनगर का त्रय वार्षिक निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनाक 05/08/2022 को बी० आए.सी. रामनगर में सम्पन्न हुआ। नामां कन 02/08/2022 को 27 पदों पर कराया गया।

 

अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पदों पर 2-2 नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। लगभग 300 शिक्षकों की उपस्थिति में सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुये अध्यक्ष पद पर दिनेश सिंह द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के कारण  शिवभूषण त्रिपाठी को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

इसी प्रकार मंत्री पद पर  अखिलेश सिंह द्वारा महिलाओं के सम्मान में अपना नामांकन वापस लिया गया, जिससे एक मात्र प्रत्याशी उमा देवी को ब्लाक मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। कोषाध्यक्ष पर रमाशंकर जी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के करण  अरुण कुमार वर्मा जी को निर्विरोध ब्लाक कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छोटा प्रसाद व  सतीश सिंह द्वारा नामांकन किया गया जिस पर सतीश सिंह द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया जिसके कारण छोटा प्रसाद जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन के निर्वाचक अधिकारी  देव कुमार यादव व निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में  आराधना सिंह की देखरेख में निर्वाचन सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक  राजनारायण पाण्डेय द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष उ० प्र० प्रा० शि०संघ अखिलेश कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष  आलोक गर्ग जी सहित संरक्षक शिवकृपाल सिंह, बृजेश शुक एवं शिक्षकों में लवलेश सिंह (जिला मंत्री), हरीशंकर तिवारी (ब्लाक आ मानिकपुर), डॉ.  अखिलेश मिश्रा, विजय शुक्ला, शहनाज बानो, राम् पाण्डेय, ज्ञान सिंह, अमित पाण्डेय, कमलेश मिश्रा,  संतोष सिंह (जि कोणाध्यक्ष) सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहेl

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)