चित्रकूट भगवान कामतानाथ की तलहटी ग्राम पंचायत बिहारा में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ


चित्रकूट भगवान कामतानाथ की तलहटी ग्राम पंचायत बिहारा में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रीमद् भागवत कथा स्वर्गीय शांति देवी मिश्रा की स्मृति में प्रारंभ हुई।
सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कथा व्यास भागवत रत्न आचार्य नवलेश दीक्षित वत्स के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात बिहारा से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा बिहारा निज निवास से मुख्य मार्गों से होते हुए वापस घर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास आचार्य नवलेश दीक्षित ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक राम स्वयंवर मिश्रा, राम नरेश मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, प्रेमचंद पांडे, रजनीश तिवारी, रामबाबू मिश्रा, मुन्ना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
