बाराबंकी अम्बेडकर पार्क के जीर्णोद्धार के लिए जन सहयोग जुटाने में लगे समाजसेवी
बाराबंकी अम्बेडकर पार्क के जीर्णोद्धार के लिए जन सहयोग जुटाने में लगे समाजसेवी
*गांव-गांव से दान में एकत्र की जाएगी निर्माण सामग्री*
*डॉ बीआर अम्बेडकर पार्क एवं स्मारक अनुरक्षण समिति के साथ बैठक कर बनाई रणनीति*
बाराबंकी। डा0 अम्बेडकर पार्क एवं स्मारक अनुरक्षण समिति के पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक सतरिख नाका स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में हुई। बैठक में पार्क के जीर्णोद्धार का नवीन नक्शे का नमूना पास किया गया और गांव गाँव जाकर पार्क निर्माण में लगने वाली निर्माण सामग्री दान लेकर जन सहयोग से पार्क के जीर्णोद्धार के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि यह पार्क का सौंदर्यीकरण जन सहयोग से किया जाएगा, इसके लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तरह से बाराबंकी के हर नागरिकों से दान में निर्माण सामग्री ली जाएगी। बैठक में महासचिव राम औतार ने ब्लॉकवार पदाधिकारी नामित करते हुए जन सहयोग जुटाने की रणनीति तैयार किया और कहा कि अम्बेडकर किसी एक जाति बिरादरी के नही अपित समस्त हिंदुस्तानी के हैं। उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर ने कहा कि डॉ अम्बेडकर हमारे राष्ट्र के गौरव है इनके प्रति सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं जेएल भास्कर ने जन सहयोग एकत्रीकरण पर जोर दिया और कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता हमारे बाबा साहब हैं। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी राम प्रगट कनौजिया का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया, सभी ने श्री कनौजिया को बधाई दी और उनके जन्मदिन पर जेब्रा पार्क में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गंगाराम ने किया। इस अवसर पर थाईलैंड की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ फहीम जी का स्वागत किया गया।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष देव कुमार गुप्ता, विनोद कुमार प्रधान, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया, राम प्रगट कनौजिया, राम दयाल, राम कुमार, जियालाल, रंजीत कुमार, उत्कर्ष राज, सियाराम वर्मा सहित आधा सैकड़ा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी